थाने में धूल फांक रहा शादी में मिला लाखों का कीमती सामान, राबड़ी-ऐश्वर्या झुकने को तैयार नहीं

लालू परिवार में सास-बहू का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। न तो सास राबड़ी देवी और ना हीं बहू ऐश्वर्या राय झुकने को तैयार है। नतीजतन तेज प्रताप यादव की शादी में मिला लाखों का कीमती सामान थाने में धूल फांक रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 5:06 AM IST

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक  विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। न तो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी झुकने को तैयार हैं और ना हीं लालू की बहू ऐश्वर्या राय। दोनों तरह से बात अब सुलह से आगे निकल चुकी है। इस विवाद में अबतक तीन प्राथिमिकी दर्ज हुए है। लेकिन तीनों प्राथमिकी की जांच कहां तक पहुंची कोई नहीं बता रहा। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस भी बेहद सावधानी से अपना काम कर रही है। दूसरी ओर इस विवाद के कारण तेज प्रताप यादव को शादी में ससुराल से मिले ढेरों कीमती सामान थाने में धूल फांक रहे हैं। 

चंद्रिका राय ने सामान लेने से किया था इंकार
बता दें कि राबड़ी आवास छोड़ने के बाद ऐश्वर्या राय अपनी मां पूर्णिमा राय और पिता चंद्रिका राय के साथ रह रही हैं। कुछ दिनों पहले जब पूर्णिमा ने पुलिस लाइन के जरिए राबड़ी देवी से ऐश्वर्या के कागजात, मोबाइल आदि की डिमांड की थी, तो राबड़ी देवी ने शादी के समय दिए सभी सामानों को लैटा दिया था। दो पिकअप पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोफा, फर्नीचर, ऐश्वर्या के कपड़े आदि राबड़ी देवी ने चंद्रिका राय के घर भेज दिया था। लेकिन चंद्रिका राय ने इन सामानों को लेने से इंकार कर दिया था। चंद्रिका राय का कहना था कि इन सामानों से साथ कोई आपत्तिजनक सामान भेज कर राबड़ी देवी उन्हें फंसा सकती है। 

Latest Videos

फ्रीज, सोफा, गोदरेज समेत अन्य सामान 
दो दिन तक चंद्रिका राय के आवास के बाहर सामान लिए पिकअप वाले खड़े रहे थे। जिसके बाद राबड़ी देवी ने सारा सामान शास्त्रीनगर थाने में भेजवा दिया था। मजिस्ट्रेट के सामने सभी सामानों की लिस्ट तैयार कर थाने में ऐश्वर्या राय के सामानों को रखा गया है। लेकिन थाने में किसी विवादित सामान को कैसे रखा जाता है इसका सहज अंदाजा आपलोगों को ही होगा ही। शास्त्रीनगर थाने के एक पुलिस जवान ने बताया कि फ्रीज, सोफा, गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल, सहित कई कीमती सामान हैं। इन्हें थाने में रखा गया है। 

दोनों ओर से दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बता दें कि ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी, पति तेज प्रताप यादव और ननद मीसा भारती के खिलाफ घरेलू उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। जबकि राजद परिवार की ओर से विधायक शक्ति सिंह यादव ने ऐश्वर्या पर राबड़ी देवी पर हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी और उनके सुरक्षा गार्डों पर बिना अनुमित और कानूनी प्रक्रिया के बिना सामान भेजवाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन सब से इतर तेजप्रताप यादव पहले ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दे चुके हैं। जिसपर सुनवाई चल रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?