'साइकिल गर्ल' ज्योति की शादी का खर्च उठाएंगी राबड़ी देवी, पढ़ाई में भी करेंगी मदद; ऐसे बढ़ाया हौसला

लॉकडाउन में गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल पर लेकर बिहार आने वाली दरभंगा की 15 वर्षीय ज्योति कुमारी की मदद के लिए राबड़ी देवी आगे आई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 8:36 AM IST / Updated: May 25 2020, 05:31 PM IST

दरभंगा। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी और राबड़ी देवी ने हाल ही में मशहूर हुई ज्योति कुमारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। उन्होंने ज्योति के हौसले को सलाम करते हुए मदद की पेशकश भी की। राबड़ी देवी और ज्योति की बातचीत के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि राबड़ी देवी ने ज्योति की पढ़ाई और शादी के साथ-साथ पिता की नौकरी के प्रबंध का भरोसा दिया है। 

वीडियो कॉलिंग से हुई बातचीत के दौरान राबड़ी ने ज्योति को सबसे पहले हाथ जोड़कर नमस्कार किया। फिर कहा कि पूरे बिहार को आप जैसी बेटी पर गर्व हैं। 

साइकिलिंग फेडरेशन ने ट्रायल के लिए बुलाया 
राबड़ी ने कहा कि हम आपके हौसले को सलाम करते हैं। आप बिहार और पूरे देश भर की बेटियों के लिए एक मिसाल हैं। राबड़ी देवी की ज्योति से बातचीत के लिए दरभंगा के स्थानीय राजद नेता ज्योति के घर मोबाइल लेकर पहुंचे थे। फिर उसी के जरिए राबड़ी ने ज्योति से बातचीत की। 

बताते चलें कि ज्योति मात्र छह दिनों में अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची थीं। मात्र छह दिनों में 1200 किलोमीटर की दूरी को तय करने वाली ज्योति को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रायल के लिए बुलाया है। 
 

केंद्रीय मंत्रियों ने भी ज्योति को दी शाबाशी
बिहार के राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी ज्योति की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बीते दिनों लोजपा अध्यक्ष और चिराग पासवान ने भी ज्योति की मदद की पेशकश की थी। इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजु, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर ज्योति के हौसले को सलाम किया है। 

Share this article
click me!