
सीवान। बेखौफ अपराधियों ने जिले की कानून-व्यवस्था को एक बार फिर अपने हाथों में लिया है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महुआरी पंचायत में मोलानपुर गांव में राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता शनिवार की रात संजय मांझी अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहे थे। रात करीब एक बजे किसी ने उनके कमरे की खिड़की को खटखटाया। उन्होंने जैसे ही खिड़की खोली नकाबपोश अपराधियों ने तीन गोलियां उनके सीने में मार दी और चलते बने। गोलियों से घायल राजद नेता की पत्नी के सामने ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
रविवार सुबह नेता समर्थकों की भारी भीड़ जुटी
गोलियों की आवाज सुन कर आस-पास के लोग राजद नेता के घर पर जुटे। लेकिन देर रात होने के कारण जब तक वे राजद नेता को लेकर हॉस्पिटल जाते तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। रविवार की सुबह होते ही राजद नेता की हत्या की खबर आग की तरह फैली। थोड़ी ही देर में नेता समर्थकों की भारी भीड़ उनके घर पर जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर सदर असप्ताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी हुई दर्ज
राजद नेता की इस तरह से हुई हत्या से लोगों में गुस्सा है। सुबह नेता के आवास पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे लोगों को समझा कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। अस्पताल में भी नेता समर्थकों ने हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों को धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।