राजद विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को बताया मानसिक दिवालियापन से ग्रसित, शराबबंदी से हैं नाराज

Published : Dec 14, 2022, 03:34 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 03:57 PM IST
राजद विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को बताया मानसिक दिवालियापन से ग्रसित, शराबबंदी से हैं नाराज

सार

बिहार में राजद के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। रपूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने शराबबंदी के फैसले को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।

पटना(Bihar). बिहार में राजद के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। रपूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने शराबबंदी के फैसले को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। राजद विधायक ने मुख्यमंत्री को मानसिक दिवालियापन से ग्रसित बताया है। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के छपरा जिले में बीते 24 घंटे के दौरान जहरीली शराब के कारण 14 लोगों के मरने की खबर पर शराबबंदी की नीति को लेकर नीतीश कुमार के फैसले पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं। 

राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरा मत स्पष्ट है कि किसी भी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है। आप प्रतिबंध नहीं लगा सकते। जागरूकता और परामर्श के माध्यम से आपको लोगों को यह समझाना चाहिए कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। राजद विधायक ने आगे कहा कि शराब का सेवन करना क्रिमिनल एक्ट का हिस्सा नहीं बल्कि सिविल एक्ट का हिस्सा है। कई चीजें हैं जो गलत हैं लेकिन उनके लिए किसी को जेल भेजना न्यायोचित नहीं है।

सारण में जहरीली शराब से 14 की मौत
बता दें कि सारण जिले में बुधवार को जहरीली शराब से 14 लोगों के मरने की खबर आ रही है। हांलाकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सभी ने मिलकर एक साथ सोमवार की रात को शराब का सेवन किया था। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। अबतक छह लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। 

इसे भी पढ़ें...

बिहार में जहरीली शराब से एक दर्जन से अधिक मौतों के बाद मचा हड़कंप, और बढ़ सकता है आंकड़ा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA
बिहार की सबसे दर्दनाक खबर, पति ने 5 बच्चों के साथ लगाई फांसी, वजह बीवी का दर्द