राजद विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को बताया मानसिक दिवालियापन से ग्रसित, शराबबंदी से हैं नाराज

बिहार में राजद के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। रपूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने शराबबंदी के फैसले को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।

पटना(Bihar). बिहार में राजद के विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। रपूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने शराबबंदी के फैसले को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। राजद विधायक ने मुख्यमंत्री को मानसिक दिवालियापन से ग्रसित बताया है। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के छपरा जिले में बीते 24 घंटे के दौरान जहरीली शराब के कारण 14 लोगों के मरने की खबर पर शराबबंदी की नीति को लेकर नीतीश कुमार के फैसले पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं। 

राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरा मत स्पष्ट है कि किसी भी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है। आप प्रतिबंध नहीं लगा सकते। जागरूकता और परामर्श के माध्यम से आपको लोगों को यह समझाना चाहिए कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। राजद विधायक ने आगे कहा कि शराब का सेवन करना क्रिमिनल एक्ट का हिस्सा नहीं बल्कि सिविल एक्ट का हिस्सा है। कई चीजें हैं जो गलत हैं लेकिन उनके लिए किसी को जेल भेजना न्यायोचित नहीं है।

Latest Videos

सारण में जहरीली शराब से 14 की मौत
बता दें कि सारण जिले में बुधवार को जहरीली शराब से 14 लोगों के मरने की खबर आ रही है। हांलाकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सभी ने मिलकर एक साथ सोमवार की रात को शराब का सेवन किया था। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी। अबतक छह लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। 

इसे भी पढ़ें...

बिहार में जहरीली शराब से एक दर्जन से अधिक मौतों के बाद मचा हड़कंप, और बढ़ सकता है आंकड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'