फैसले के बाद लालू की आई पहली प्रतिक्रिया-विरोधियों को करारा जवाब, लड़ा हूं..लड़ता रहूंगा..आखों में आखें डालकर

कोर्ट द्वारा सजा के ऐलान के वक्त लालू ने पूरे फैसले को चुपचाप सुना। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की आवाज उठाई है। उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा- हम जेल जाने से नहीं डरते हैं, क्योंकि हमारे साथ जनता जो खड़ी है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 12:25 PM IST / Updated: Feb 21 2022, 07:15 PM IST

रांची/पटना, बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा (rjd supremo lalu prasad yadav) घोटाले के एक केस डोरंडा ट्रेजरी मामले (doranda treasury case) में सजा का ऐलान हो गया है। सोमवार दोपहर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। अदालत के फैसले के कुछ देर बाद लालू यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने कविता वाले अंदाज में लिखा-'साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेगी सलाखें'।

 हम जेल जाने से नहीं डरते, क्योंकि...
दरअसल,  कोर्ट द्वारा सजा के ऐलान के वक्त लालू ने पूरे फैसले को चुपचाप सुना। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की आवाज उठाई है। उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा- हम जेल जाने से नहीं डरते हैं, क्योंकि हमारे साथ जनता जो खड़ी है। लालू यादव की इस पोस्ट के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-लालू की सजा से कुछ घंटों पहले की कहानी: पूरी रात सोए तक नहीं, बदलते रहे करवटें..किसी से एक शब्द भी नहीं बोले
 

पढ़िए लालू यादव की हिम्मत वाली कविता

अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से 
लड़ा हूँ लड़ता रहूंगा 
डाल कर आँखों में आंखें 
सच जिसकी ताक़त है 
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें

मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते है
वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है
ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा...
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।

यह भी पढ़ें-डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को 5 साल की सजा, CBI कोर्ट ने 60 लाख का जुर्माना भी लगाया

पूरी रात करवटें बदलते रहे लालू
दरअसल, इस वक्त लालू यादव रांची का रिम्स अस्तपताल में उनका इलाज चल रहा है। वह रिम्स में भर्ती हैं, उन्होंने वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लिया। लालू प्रसाद के इलाज कर रहे डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है। सजा के ऐलान से एक रात पहले ही वह इसको लेकर बेहद तनाव में थे। जिसके वह पूरी रात सोए तक नहीं, बेड पर सिर्फ करवटें ही बदलते रहे। हर पल चिंतित दिखे, उनकी बीपी लगातार बढ़ी हुई रह रही, लेकिन इस दौरान उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की। 

यह भी पढ़ें-देश ही नहीं विदेश में चर्चित हैं लालू यादव की ये तस्वीरें, कभी उनके देसी ठाठ का चलता था सिक्का, अब मुश्किल में

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन