अगर 2020 में बिहार में RJD की सरकार बनती है, तो तेजस्वी होंगे CM

Published : Jul 07, 2019, 12:05 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 03:18 PM IST
अगर 2020 में बिहार में RJD की सरकार बनती है, तो तेजस्वी होंगे CM

सार

राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने ऐलान किया है कि वो 2020 में बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ेगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया।  

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने ऐलान किया है कि वो 2020 में बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ेगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया। पार्टी ने साफ किया कि लालू यादव के छोटे बेटे ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार पर भी विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा, 'अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही पार्टी के नेता होंगे। उनके ही नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।'

 
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इसका समर्थन किया और कहा कि पार्टी तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी का तर्क है कि लोकसभा चुनाव में देश में शायद ही कोई नेता है, जिसने तेजस्वी जितनी (235 से ज्यादा) चुनावी सभाएं की हों। पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी की सामाजिक और राजनीतिक स्वीकार्यता है। बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। 


शक्रवार को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी के नेता असहज थे। हालांकि इस मौके पर तेज प्रताप यादव मौजूद रहे थे। अटकले हैं कि बड़े भाई तेज प्रताप से नाराजगी के चलते तेजस्वी वहां नहीं पहुंचे। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी