अगर 2020 में बिहार में RJD की सरकार बनती है, तो तेजस्वी होंगे CM

राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने ऐलान किया है कि वो 2020 में बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ेगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया।
 

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने ऐलान किया है कि वो 2020 में बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ेगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शनिवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया। पार्टी ने साफ किया कि लालू यादव के छोटे बेटे ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार पर भी विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा, 'अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही पार्टी के नेता होंगे। उनके ही नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।'

Latest Videos

 
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इसका समर्थन किया और कहा कि पार्टी तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी का तर्क है कि लोकसभा चुनाव में देश में शायद ही कोई नेता है, जिसने तेजस्वी जितनी (235 से ज्यादा) चुनावी सभाएं की हों। पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी की सामाजिक और राजनीतिक स्वीकार्यता है। बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। 


शक्रवार को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी के नेता असहज थे। हालांकि इस मौके पर तेज प्रताप यादव मौजूद रहे थे। अटकले हैं कि बड़े भाई तेज प्रताप से नाराजगी के चलते तेजस्वी वहां नहीं पहुंचे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December