
सीवान. बिहार के सीवान जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां शनिवार को बुलडोजर (जेसीबी) और जीप के बीच भयानक टक्कर हो गई। जिसमें दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
ऐसे जीप की आमने-सामने भिड़त
दरअसल, यह घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए। एमएच नगर थाने के रजनपुरा लंगड़ा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे जेसीबी बुलडोजर एवं जीप की आमने-सामने भिड़त हो गई। जिससे जीप में सवार दो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी करीब आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।
टक्कर के बाद जीप के उड़े परखच्चे...
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाने के सहुली गांव निवासी पारस शर्मा की पुत्री की शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर मेंहदार में शादी होनी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह एक जीप में परिवार एवं गांव के लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी क्रम में रजनपुरा लंगड़ा मोड़ के समीप बुलडोजर और जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जीप के परखच्चे उड़ गए तथा जीप में बैठे लोग जख्मी होकर आसपास बिखर गए। वहीं कुछ लोग गाड़ी में भी फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हसनपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
मृतकों में रामेश्वर शर्मा की पुत्री अंजू कुमारी एवं कृष्ण शाह की पत्नी बिगना देवी शामिल हैं। गंभीर रूप से जख्मी आदित्य कुमार, ज्ञानती देवी, सलोनी कुमारी, अंजू देवी, रानी कुमारी, लक्ष्मी देवी ,एवं रुकमणी देवी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञानती देवी एवं लक्ष्मी देवी की स्थिति गंभीर होने पर उनको इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।