बिहार का शॉकिंग क्राइम: पत्नी ने फूल से 2 बच्चों के साथ चुनी दर्दनाक मौत, वजह थे पति के वो 5 रुपए

Published : Apr 23, 2022, 06:12 PM IST
बिहार का शॉकिंग क्राइम: पत्नी ने फूल से 2 बच्चों के साथ चुनी दर्दनाक मौत, वजह थे पति के वो 5 रुपए

सार

बिहार के नालांद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पति-पत्नी के बीच सिर्फ 5 रुपए को लेकर विवाद शुरू हुआ था। लेकिन इन्हीं 5 रुपयों के चलते पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिलकर सुसाइड कर लिया।

नालंदा (बिहार). अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी का विवाद छोटी से बात से शुरू होता है और आगे चलकर यही झगड़ा इतना खतरनाक हो जाता है कि कोई सोच भी नहीं सकता। बिहार के नालांदा से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पति-पत्नी के बीच सिर्फ 5 रुपए को लेकर विवाद हुआ और महिला ने इसी के चलते अपनी दो बच्चों के साथ जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।

पत्नी और दो बच्चों का चुपचाप जलाने जा रहा था शव
दरअसल, दिल दहला देने वाली वारदात नालंद जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव की है। जहां शुक्रवार देर रात  24 वर्षीया महिला ने अपने पति से विवाद के बाद इस कदर दुखी हो गई कि उसने दो साल की बेटी और आठ साल के बेटे के साथ जहर खा लिया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वाले चुपचाप तीनों शवों को जलाने जा रहे थे। लेकिन इसकी भनक मृतका के मायके वालों को लग गई। इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

मां और दो बच्चों की मौत कारण 5 रुपए
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच 5 रुपए को लेकर विवाद हुआ था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दंपत्ति का अक्सर पैसों और अन्य चीजों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। लेकिन यह नहीं सोचा था कि यह 5  रुपए का विवाद तीन लोगों की मौत का कारण बन जाएगा।

महिला के पति और ससुराल वालों की बढ़ी मुश्किलें
वहीं मृतक महिला की शिकायत के बाद उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर आ रही है। रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार में लेडी पावर: तैयार महिलाओं की 'ड्राइविंग फोर्स', सरकार की शानदार स्कीम
बिहार वालों की लग गई लॉटरी, बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी