बिहार के सीवान में भयानक हदासा: मौत बनकर सामने से आया बुलडोजर, 2 महिलाओं की टूटी सांसे, दर्जनभर घायल

बिहार के नालंदा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां जेसीबी और जीप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2022 1:47 PM IST

सीवान. बिहार के सीवान जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां शनिवार को बुलडोजर (जेसीबी) और जीप के बीच भयानक टक्कर हो गई। जिसमें दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

ऐसे जीप की आमने-सामने भिड़त 
दरअसल, यह घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए। एमएच नगर थाने के रजनपुरा लंगड़ा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे जेसीबी बुलडोजर एवं जीप की आमने-सामने भिड़त हो गई। जिससे जीप में सवार दो की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी करीब आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।

Latest Videos

 टक्कर के बाद जीप के उड़े परखच्चे...
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाने के सहुली गांव निवासी पारस शर्मा की पुत्री की शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर मेंहदार में शादी होनी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह एक जीप में परिवार एवं गांव के लोग सवार होकर जा रहे थे।  इसी क्रम में  रजनपुरा  लंगड़ा  मोड़ के समीप बुलडोजर और जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जीप के परखच्चे उड़ गए तथा जीप में बैठे लोग जख्मी होकर आसपास बिखर गए। वहीं कुछ लोग गाड़ी में भी फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हसनपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान
मृतकों में रामेश्वर शर्मा की पुत्री अंजू कुमारी एवं  कृष्ण शाह की पत्नी बिगना देवी शामिल हैं।  गंभीर रूप से जख्मी आदित्य कुमार, ज्ञानती देवी, सलोनी कुमारी, अंजू देवी, रानी कुमारी, लक्ष्मी देवी ,एवं रुकमणी देवी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञानती देवी एवं लक्ष्मी देवी की स्थिति गंभीर होने पर उनको इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts