NRC सर्वे की अफवाह पर शोध करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, ऐसे बची जान

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के खिलाफ जारी देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच सर्वे करने गांव पहुंचने वाली टीम को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने की लगातार घटना हो रही है। 
 

दरभंगा। एनआरसी और एनपीआर सर्वे के शक में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मामला बिहार के दरभंगा जिले का है। जहां निजी कंपनी के 13 रिसर्चरों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। टीम में चार महिला और 9 पुरुष शामिल थे। भारी हंमामे के बीच पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए बंधक बनाई गई टीम को उनके कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रिसर्च टीम को थाने गांव से बाहर निकाला। इस दौरान कहा जा रहा था कि पुलिस यदि आने में देर करती तो हंगामा और बड़ा हो सकता था। 

पुलिस के पहुंचने पर आई जान में जान 
मामला दरभंगा के जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के जीवन में आए बदलाव पर शोध करने के लिए टीम गांव में पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों में यह अफवाह फैल गई कि ये सभी लोग एनसीआर और एनआरपी का डाटा लेने के लिए पहुंचे है। इसके बाद ग्रामीणों ने पूरी टीम को बंधक बना लिया और उनपर सवालों की झड़ी लगा दी। लोगों से घिरने के बाद शोध के लिए पहुंचे लोगों की हालत खराब हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से शोध दल में शामिल लोगों को मुक्त कराया। 

Latest Videos

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से रिसर्च करना खतरनाक 
उल्लेखनीय हो कि 16 जनवरी को दरभंगा में ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं का मूड जानने पहुंची टीम को लोगों ने बंधक बना कर हंगामा करना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना राजस्थान से भी सामने आई थी। ऐसे में एनआरसी, सीएए और एनआरपी पर जारी गतिरोध के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में शोध के लिए पहुंचने वाले लोगों की जान खतरे में है। खासकर अल्पसंख्यक बहुल गांव में लोगों को बंधक बनाया जा रहा है। ऐसे में थोड़ी सी भी आसावधानी पर लोग हमलावर हो जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा