
पटना: बिहार स्वास्थ विभाग में अलग-अलग पदों के लिए 13813 कर्मियों की बहाली की जाएगी। अगले तीन माह में बहाली प्रक्रिया पूरी होगी। इसकी तैयारी की का चुकी है बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नर्स के पद पर बहाली होगी नर्स के 8853 पदों पर बहाली की जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बेहतर काम किया जा रहा है।
जानें किन पदों पर कितनी बहाली
हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि नर्स की 8853 पदों पर बहाली के अलावा काउंसलर के पद पर 579, डिस्ट्रिक प्लालिंग कॉडिनेटर के पद पर 15, डिस्ट्रीक कमिटी मोबलाइजर के 26, एएनएम के 8,853, सिनियर ट्रिबिलाईजर मैनेजर के193, हॉस्पिटल मैनेजर के 94, डिस्ट्रिक डॉस टीवी सुपरवाईजर के 13 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके अलावा फील्ड में घूमने के लिए और जानकारी लेने के लिए विभाग में नए पद का निर्माण किया है। इस पद को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का नाम दिया गया है। इस पद के लिए 4050 पदों पर बहाली होगी।
नियुक्तियों का काम तीन माह में होगा पूरा
मंगल पांडेय ने कहा कि सभी नियुक्तियों का काम अगले तीन माह में किया जाएगा। यह बहाली स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने की का वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। अस्पतालो के लिए कई जगह पर नए भवन भी बनाए जा रहे हैं। उक्त बातें हेल्थ मिनिस्टर ने पटना में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
अग्निवीर योजना: भर्ती को लेकर कास्ट सर्टिफिकेट को लेकर कोई भ्रम न रखें, जानिए सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ फैसला
Agniveer Recruitment rally 2022: उत्तराखंड में शुरू होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।