बिहार में नए डीजीपी की तलाश खत्म, बीएसएफ के इस जाबांज ऑफिसर के पास होगी पुलिस की कमान

बीएसएफ(सीमा सुरक्षा बल) में अपर महानिदेशक पूर्वी कमांड के पद पर तैनात 1990 बैच के आईपीएस अफसर आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे।

Ujjwal Singh | Published : Dec 19, 2022 3:00 AM IST / Updated: Dec 19 2022, 09:43 AM IST

पटना(Bihar).  बिहार में बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल की दिशा में राज्य सरकार की ओर से एक ठोस कदम उठाया गया है। सूबे में 19 दिसंबर को पूरे हो रहे डीजीपी के कार्यकाल के बाद अब नए डीजीपी की तलाश भी पूरी हो गई है। वर्तमान में बीएसएफ(सीमा सुरक्षा बल) में अपर महानिदेशक पूर्वी कमांड के पद पर तैनात 1990 बैच के आईपीएस अफसर आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

गौरतलब है कि बिहार के मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल आज यानि 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है। इसको लेकर पिछले कई दिनों से सूबे में नए डीजीपी की तलाश तेज कर दी गई थी। इसको लेकर कुछ सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम भी चर्चा में थे। जिसमें सीनियर आईपीएस अफसर आलोक राज और  शोभा अहोतकर का नाम प्रमुख रूप से शामिल था। लेकिन बिहार सरकार ने बीएसएफ में तैनात 1990 बैच के आईपीएस आरएस भट्टी के नाम पर मुहर लगा दिया है।

Latest Videos

नए डीजीपी के लिए होंगी नई चुनौतियां
बिहार के नए डीजीपी बनने जा रहे सीनियर आईपीएस आरएस भट्टी पटना के एसपी सिटी से लेकर बीएमपी के डीजी तक रह चुके हैं। ऐसे समय में जबकि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करना बिहार सरकार के लिए अभी चुनौती बनी हुई है आरएस भट्टी को डीजीपी के पद पर तैनात करना एक बड़ा और बड़ा कदम माना जा रहा है।

मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं नए आईपीएस आरएस भट्टी
बिहार में क्राइम कंट्रोल नए डीजीपी आरएस भट्टी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। आरएस भट्टी 30 सितंबर 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे, उनके कार्यकाल में ही लोकसभा चुनाव के अलावा बिहार विधानसभा का भी चुनाव होना है। आरएस भट्टी  मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh