
पटना(Bihar). बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सीनियर एडवोकेट के यहां इंटर्नशिप कर रही लॉ की स्टूडेंट ने उसपर रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। लड़की किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग आई और सारी बातें अपने दोस्तों और पुलिस को बताई। जिसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस द्वारा आरोपी सीनियर वकील को हिरासत में लिए जाने के बाद छात्रों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। पुलिस मामले में पीड़िता और आरोपी दोनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह लॉ अंतिम वर्ष की छात्रा है और सीनियर एडवोकेट निरंजन कुमार के यहां इंटर्नशिप करती है। शुक्रवार देर रात निरंजन कुमार ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता ने बताया कि वकील निरंजन कुमार मुझे जबरन बेडरूम में लेकर गए और मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डालने लगे। मैंने मना किया तो बोलने लगे कि ये तो गुरु दक्षिणा है। मैं कैसे-जैसे वहां से बचकर भागी। पुलिस ने स्टूडेंट के बयान के आधार पर वकील निरंजन कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
इंटर्नशिप के आखिरी दिन की अश्लील हरकत
जानकारी के मुताबिक एनर्जी पार्क के पास गजाधर अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर सीनियर एडवोकेट की निरंजन एसोसिएट नाम से ऑफिस है। एक दिसंबर से ही पीड़िता यहां अपने एक दोस्त के साथ इंटर्नशिप कर रही है। पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को इंटर्नशिप का आखिरी दिन था। सुबह में ही निरंजन कुमार ने कॉल किया था। उन्होंने जल्दी ऑफिस आने को कहा था। इस कारण सुबह 11:15 बजे वो पहुंच गई। उस वक्त वहां वो अकेली थी। कुछ देर बाद ही निरंजन कुमार उससे गंदी बात करने लगे। फिर रेप की कोशिश की। उस दरम्यान छेड़खानी की। जब वहां से भागने लगी तो उसके कपड़े तक खींचने की कोशिश हुई। इनकी खराब नियत को देख वह डर गई। घबराकर नीचे भाग आई। इसी दौरान पीड़िता ने अपने दोस्तों और 112 पर कॉल कर सूचना दी। तब ERSS और शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गुरुदक्षिणा मांग रहा था सीनियर वकील
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जब वो ऑफिस पहुंची तो उसके दोस्त को सीनियर एडवोकेट ने किसी बहाने से नीचे भेज दिया। आरोप है कि निरंजन कुमार ने पहले जबरन अपने पास बिठा लिया। फिर दरवाजा बंद करने को कहा। जब आपत्ति जताई तो उन्होंने ने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। इसके बाद जबरदस्ती गले लगा लिया और आई लव यू बोला। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि निरंजन कुमार ने जबरन मेरा हाथ पकड़ लिया। बगल के कमरे की तरफ ले जाने लगे, जो उनका बेडरूम है। जब काफी डर सहम गई तब उसने कहा - डरो मत, यही मेरी गुरु दक्षिणा है।
पुलिस कर रही है वकील से पूछताछ
पुलिस ने सीनियर एडवोकेट निरंजन कुमार को इस मामले में हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। देर रात को इस बात की पुष्टि सचिवालय के प्रभारी SDPO और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने की है। पुलिस ने पीड़िता से भी कई बिन्दुओं पर देर तक पूछताछ किया। अब पुलिस दोनों से लिए गए बयानों और छात्रा के दोस्तों से बातचीत के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।