बीते 17 दिनों से मुंगेर में छिपे थे नांलदा के मरकज में शामिल हुए 7 जमाती, बढ़ सकता है संक्रमण

Published : Apr 18, 2020, 01:41 PM ISTUpdated : Apr 18, 2020, 01:42 PM IST
बीते 17 दिनों से मुंगेर में छिपे थे नांलदा के मरकज में शामिल हुए 7 जमाती, बढ़ सकता है संक्रमण

सार

कुछ लोगों की लापरवाही से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम होने के बदले और बढ़ रहा है। राज्य में अबतक कोविड-19 के 85 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें सर्वाधिक सीवान से 29 और मुंगेर से 17 मरीज मिले है।   

मुंगेर। बीते दिनों मुंगेर के जिस 60 वर्षीय बुर्जुग में कोरोना की पुष्टि हुई थी, वो नालंदा में आयोजित मरकज में शामिल हुए थे। उक्त बुर्जुग के संपर्क में आने से उसके परिवार के 8 सदस्यों के साथ-साथ पड़ोस के एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिले में अबतक कोरोना के 17 मामले सामने आ चुके हैं। अब कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ने की संभावना है। क्योंकि मुंगेर के जिस इलाके से उक्त बुर्जुग को पकड़ा गया था, उसी इलाके से शुक्रवार को 7 और जमातियों को पकड़ा गया है। बताया जाता है कि ये सभी जमाती बीते 17 दिनों से छिप कर रह रहे थे। पुलिस ने इन सभी को पकड़ कर क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा है। 

संदिग्ध 42 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा
बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव मिले 60 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को दिए अपने बयान में इन सात लोगों के जमात में शामिल होने की पुष्टि की थी। जिसके बाद पुलिस ने मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार इलाके से इन सभी सातों जमातियों को पकड़ा। शुक्रवार को मुंगेर में कोरोना के 42 संदिग्ध लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना भेजा गया है। इन 42 में वो सात जमाती भी शामिल हैं। यदि इनमें से किसी एक में भी कोरोना की पुष्टि हुई तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों में भी कोरोना फैलने की आशंका जताई जा रही है। 

जमालपुर को किया गया सील, जवानों की तैनाती
बता दें कि कोरोना के 10 मरीज मिलने के बाद मुंगेर के जमालपुर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। जमालपुर में रह रहे लोगों तक प्रशासन द्वारा चिह्नित लोगों की मदद से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराई जा रही है। जमालपुर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ-साथ बीएमपी के एंटी रायट बटालियन की तैनाती की गई है। शहर का सैनिटाइजेशन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मिले जिले से सभी 10 मरीजों को इलाज के लिए एनएमसीएच पटना भेज दिया गया है। जहां उनलोगों का इलाज किया जा रहा है।    

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार में लेडी पावर: तैयार महिलाओं की 'ड्राइविंग फोर्स', सरकार की शानदार स्कीम
बिहार वालों की लग गई लॉटरी, बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी