बिहार में 517 हुई मरीजों की संख्या, अकेले मुंगेर में 102 मरीज; लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई रियायत

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को राज्य में कोरोना के 35 नए मरीज मिले। इसमें 7 मुंगेर के भी है। इन सात नए मरीजों के साथ मुंगेर में कोरोना का शतक पूरा हो चुका है। 
 

मुंगेर। बिहार का कोरोना का हॉट स्पॉट बने मुंगेर में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है। रविवार देर रात मुंगेर में कोरोना के सात नए मरीज मिले। इन सात मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 102 हो गई। चिंता की बात यह है कि रविवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीज जिले के अलग-अलग के प्रखंडों से हैं। 

जमालपुर प्रखंड से दो, टेटिया बंबर से चार और बरियारपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को कोरोना की जद में आए में मरीजों में डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ-साथ 60 वर्षीय बुर्जुग भी शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि जमालपुर के चंद्रपुरा निवासी 60 वर्षीय पुरुष, सदर बाजार निवासी 55 वर्षीय पुरुष, टेटिया बंबर 32, 14, 1.5 और 45 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ-साथ बरियारपुर प्रखंड का 30 वर्षीय पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। टेटिया बंबर प्रखंड के भलगुड़ी और शिवनगर में कोरोना का संक्रमण फैला है। 

Latest Videos

तीन किलोमीटर का एरिया होगा सील 
इससे पहले मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार, चुरंबा और नगर निगम क्षेत्र के दो नंबर गुमटी से कोरोना के मरीज मिले थे। अब कोरोना का फैलावा इन क्षेत्रों से निकलकर टेटिया बंबर, बरियारपुर और चंदनपुरा तक फैल चुका है। बीते दो दिनों से जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला था। जिससे जिलेवासी के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन रविवार रात मिले सात नए मरीजों के साथ ही जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। नए संक्रमित मरीजों के परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही संक्रमित गांव के आस-पास के तीन किलोमीटर के एरिया को सील किया जाएगा। 

संपर्क में आए लोगों की बनेगी सूची
डीएम राजेश मीणा ने बताया कि अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 102 हो गई है। जिसमें से 22 लोग उपचार के बाद ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। रविवार को मिले 7 मरीजों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई हैं। 30 अप्रैल और 01 मई को 129 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। रविवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में 07 पॉजिटिव पाए गए। डीएम ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर जांच कराई जाएगी। 

87 वर्षीय बुजुर्ग फिट होकर लौटे घर
वहीं सदर बाजार निवासी 87 वर्षीय एक पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद फाइनल रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद एनएमसीएच से डिस्चार्ज होकर वापस जमालपुर लौटे। इसके पूर्व रविवार को 02 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके थे। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले के 22 लोग इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। प्रशासन द्वारा अबतक 2589 लोगों का सैंपल जांच कराया जा चुका है। जिसमें से 25 रिजेक्टेड सैंपल को छोड़कर अन्य 2564 लोगों में 2323 लोगों का जांच रिर्पोट निगेटिव पाया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025