
रोहतास। चाचा का सम्मान पिता के समान ही होता है। कई ऐसे परिवार हैं जहां चाचा ही सर्वे-सर्वा होते हैं। बच्चों की जिस चाहत को उनके माता-पितां पूरी नहीं कर पाते वो अपने चाचा से बोलकर पूरा करवाते हैं। ऐसे में बच्चों का चाचा के साथ बड़ा आत्मीय रिश्ता होता है। लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसने इस आत्मीय रिश्ते को छलनी कर दिया हो। ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है। जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी को हवस का शिकार बनाया। मामले की पीड़िता मात्र सात वर्ष की है।
रोहतास थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
मिली जानकारी के अनुसार इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना रोहतास के डेहरी आन सोन क्षेत्र की है। जहां सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उसके चाचा को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया। बताया गया कि सात वर्षीय बच्ची कल देर शाम अपने घर में खेल रही थी तभी उसका चाचा बहला-फुसला कर उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद चाचा फरार हो गया। पीड़ित बच्ची ने इस घटना की सूचना अपनी मां को दी। इस सिलसिले में बच्ची की मां ने रोहतास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
कैमूर पहाड़ी के मनु गांव से हुई गिरफ्तारी
घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा कैमूर पहाड़ी के मनु गांव में जाकर छिप गया था। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे मनु गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पीड़िता का इलाज करवाया जा रहा है। पीड़िता की मां ने बताया कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारे ही परिवार का आदमी हमारी प्यारी बेटी के साथ ऐसा हश्न करेगा। मामले की जानकारी सामने आने पर गांव के लोग भी गुस्से में है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।