शाहरुख खान भी हुए बिहार की इस टीचर के दिवाने, माजरा जान आप भी कहेंगे Wow

Published : Jan 24, 2020, 11:04 AM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 12:02 PM IST
शाहरुख खान भी हुए बिहार की इस टीचर के दिवाने, माजरा जान आप भी कहेंगे Wow

सार

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर बिहार की एक शिक्षिका से जुड़ा वीडियो शेयर कर उनकी प्रतिभा की तारीफ की है। यहां देखिए क्या है उस वीडियो में।  

बांका। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर गणित की एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में टीचर अंगुलियों के दम पर गणितीय गणना को आसान तरीके से बच्चों को सीखा रही है। तेजी से फैलता हुआ यह वीडियो देश के नामचीन शख्सियतों तक पहुंच चुका है। बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए महिला टीचर की तारीफ की है। वीडियो में दिख रही महिला टीचर बिहार के बांका जिले की रहने वाली है। उनका नाम रूबी कुमारी है। रूबी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरौनी बौंसी में टीचर है।  

गणित, अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाती है रूबी
रूबी का घर बौंसी के गोलहट्टी में है। उनके पति पंकज मिश्रा भी एक टीचर है, वो निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। वीडियो वायरल होने और दिग्गजों लोगों से मिल रही सराहना से रूबी काफी खुश है। उन्होंने बताया कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। क्लास 1 से क्लास 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाली रूबी ने अंग्रेजी में स्नातक की उपाधि हासिल की है। उसके बाद उन्होंने डीएलएड किया है। वो गणित के साथ-साथ बच्चों को अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाती है। उनके पढ़ाने के तरीके के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं ने कहा कि मैडम जी बहुत आसानी से बातों को समझा देती है। 

क्या है वायरल हो रहे इस वीडियो में 
वायरल हो रहे वीडियो में टीचर क्लास रूम में एक छात्र की मदद से गणितीय गणना के आसान टिप्स बता रही है। इस वीडियो को बताना चाह रही है कि हमारी अंगुलियां ही कैलकुलेटर है। हाथ की अंगुलियों के सहारे वो 9 के गुणकों से जुड़े सवालों को आसानी से हल कर रही है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कई गणितज्ञों ने कहा कि ये तरीका बेहद मजेदार है। लेकिन सिर्फ यह 9 के गुणक के लिए कामयाब है। बता दें कि पूरे पहाड़ा में 9 की एक ऐसा है कि जिसमें कई गणितिय सूत्र छिपे है। 

क्या लिखा आनंद महिंद्रा और किंग खान ने 
रूबी का विडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मुझे इस शॉर्टकट के बारे में बिलकुल भी नहीं पता था। काश यह मेरी गणित की टीचर होती। मैं भी इस विषय में और अच्छा कर सकता था। वहीं शाहरुख खान भी इस टीचर के अंदाज से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि आपको बता नहीं सकता कि मेरे जीवन के कितने मुद्दों को इस एक साधारण गणना ने हल किया है। बता दें कि बिहार में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के लिए बांका मॉडल काफी चर्चित है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर