गोबर में मिले डिब्बे को घर उठा लाई मां, बेटे से बोली-देखो क्या है अंदर; ढक्कन खोलते ही हुआ धमाका, फिर...

Published : Sep 08, 2020, 07:21 PM IST
गोबर में मिले डिब्बे को घर उठा लाई मां, बेटे से बोली-देखो क्या है अंदर; ढक्कन खोलते ही हुआ धमाका, फिर...

सार

पुलिस की जांच में यह बात सामने आया कि डिब्बे में सुतली बम था। डिब्बा खोलने के दौरान बम विस्फोट हो गया। झाड़ियों में सुतली बम कहां से आया और किसने रखा यह अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

औरंगाबाद (Bihar() । गोबर में मिले डिब्बे को लालच में एक वृद्ध घर उठा लाई। बेटे से कहा कि अंदर देखो, क्या है। मां के कहने पर बेटे ने जैसे ही डिब्बे को खोला वैसे ही तेज धमाका हुआ, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। आस-पास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना औरंगाबाद जिले की है।  

यह है पूरा मामला
सीता कुंवर (60) आज झाड़ी में गोइठा(कंडे) उठाने गई थी। वहां गोबर के पास उसे एक पान मसाले का डिब्बा मिला। उसे गोइठे से साथ टोकरी में भरकर घर ले आई। बेटे सुधीर कुमार(26) को देकर खोलकर अंदर क्या है को देखने के लिए कहा। सुधीर ने जैसे ही डिब्बा खोला तेज धमाका हुआ, जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मां-बेटे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस की जांच में यह बात सामने आया कि डिब्बे में सुतली बम था। डिब्बा खोलने के दौरान बम विस्फोट हो गया। झाड़ियों में सुतली बम कहां से आया और किसने रखा यह अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Love Story: 60 की महिला और 35 का प्रेमी, एक 'रॉन्ग नंबर' से शुरू हुई इश्क की कहानी
Patna Weather Today: पटना में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, जानिए 14 जनवरी को कितना गिरेगा तापमान