बिहार से हैरतअंगेज मामला: 100 का था पेपर, लेकिन स्टूडेंट को मिले 151 नंबर, चौंकाने वाली है रिजल्ट की कहानी

बिहार की एक यूनिवर्सिटी से रिजल्ट को लेकर एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने राज्य शिक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एकर स्टूडेंट को 100 में से 151 नंबर दे दिए गए हैं। परिणाम देख खुद छात्र हैरान है।
 

दरभंगा. बिहार में होनी वाली परीक्षा और उसमें होने वाले कारनामे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन अब  ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई  हैरान रह गया। जिसने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरभंगा में एक छात्र को 100 नंबर के पेपर में 151 नंबर दे दिए गए। जिस स्टूडेंट के यह नंबर आए हैं वो यह नहीं समझ पा रहा है कि 100 में से 151 नंबर आखिर कैसे मिल गए।

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी का है मामला 
दरअसल, यह चौंकाने वाला परिणाम दरभंगा की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) का है। जहां ग्रेजुएशन करने वाले एक छात्र का बीए ऑनर्स की पार्ट-2 परिणाम आया है। उसे राजनीति विज्ञान (पॉलिटिकल साइंस) के पेपर में 100 नंबर के पेपर में 151 अंक दे दिए गए हैं। स्टूडेंट ने कहा कि जैसे ही मैंने  रिजल्ट देखा तो मैं हैरान रह गया, यह कैसे हो सकता है। उसका कहना है कि यह एक प्रोविजनल मार्कशीट है, लेकिन शिक्षकों को एक बार जारी करने से पहले इसे चेक करना था।

Latest Videos

जानिए स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने क्या कहा...
इस रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट का कहना है कि यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की यह गलती टाइपिंग की वजह से हुई थी। जिसे सही करके मुझे रिवाइज्ड मार्कशीट दी जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी अपनी गलती मानते हुए यही कहा कि यह टाइपिंग इरर की वजह से हुआ है।  यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि टाइपिंग की गलतियों को सुधारने के बाद नई मार्कशीट जारी की जाएगी।

एक अन्य स्टूडेंट भी रिजल्ट देख शॉक्ड हो गया...
बता दें कि परीक्षा के परिणामों को लेकर एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला  एक स्टूडेंट के साथ सामने आया है। स्टूडेंट को बीकॉम पार्ट-2 एग्जामिनेशन में अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पेपर-4 में जीरो नंबर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि उसे इतने नंबर दिए जाने के बाद उसे यूनिवर्सिटी ने अगली क्लास में प्रमोट कर दिया।

यह भी पढ़ें-JEE मेंस क्वालिफाइड कर चुका था छात्र, पुलिस घर पहुंची तो रह गई दंग, 33 लाख कैश और हीरों का हार मिला
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम