नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर के बेटे ने लेडी पार्षद को देखकर मार दी आंख

पटना नगर निगम में मंगलवार को गजब हो गया। पार्षद और मेयर जनहित के मुद्दों को छोड़कर एक ऐसे सब्जेक्ट को लेकर भिड़ गए, जिसका बैठक से कोई लेनादेना नहीं था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2019 7:44 AM IST / Updated: Aug 21 2019, 01:35 PM IST

पटना. पटना नगर निगम की मंगलवार को हुई बैठक में जनहित के मुद्दे छोड़कर पार्षद बेफिजूल के विषय को लेकर आपस में भिड़ गए। कहने को बैठक में भ्रष्टाचार और अन्य जनहित के मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन मेयर के बेटे के कारण हंगामा हो गया। हुआ यूं कि एक पार्षद ने मेयर के बेटे शिशिर पर आरोप लगाया कि उसने आंख मारते हुए अश्लील इशारे किए। इस मामले में बीचबचाव करने आए पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी और वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता भी आरोप लगाने वाली पार्षद से भिड़ गए। मामला इतना तूल पकड़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला थाने तक पहुंच गया है। लेडी पार्षद ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से तक करनी की बात कही है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद...
निगम के बांकीपुर अंचल की मंगलवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक के खत्म होने पर पार्षद ने मेयर सीता साहू के पास उनके बेटे की शिकायत लेकर पहुंचीं। पार्षद का आरोप था कि उसने दो बार आंख मारी और गलत इशारे भी किए। जब पार्षद मेयर से बात कर रही थीं, तब शिशिर सभागार में बैठकर खाना खा रहा था। उसे वहां से बुलाया गया। जब शिशिर मेयर के पास पहुंचा, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। वार्ड-47 के वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता ने आग में घी का काम कर दिया। उन्होंने शिशिर को सही, पार्षद को गलत करार दिया। वार्ड 48 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने  पार्षद को थप्पड़ मारने तक की बात कह दी। इसके बाद हंगामा हो गया।

Latest Videos

पार्षद पर भी लगते रहे हैं आरोप
मेयर के बेटे ने पार्षद पर भी उंगली उठा दी। उन्होंने कहा कि पार्षद ने दुर्भावना से प्रेरित होकर आरोप लगाए हैं। यह पार्षद हमेशा विवादों में रही हैं। इंद्रदीप चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि पार्षद पर वेंडरों से अवैध वसूली व नाजायज तरीके से होर्डिंग लगाने को लेकर FIR हो चुकी है। उन्हें स्थायी समिति से निकाल दिया गया है।  इसी दुर्भावना से वे मेयर के बेटे पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। उधर, पार्षद ने मेयर के बेटे के खिलाफ कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है। दो पार्षदों इंद्रदीप चंद्रवंशी और सतीश गुप्ता पर भी गाली-गलौज व हमला करने का केस दर्ज कराया है। कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता