पटना में महिला प्रिंसिपल को कमरे में बंद कर 3 लेडी टीचर ने पीटा, एक ने दबाया गला-दूसरे ने मारे लात घूंसे

Published : Jul 30, 2022, 04:21 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 05:01 PM IST
 पटना में महिला प्रिंसिपल को कमरे में बंद कर 3 लेडी टीचर ने पीटा, एक ने दबाया गला-दूसरे ने मारे लात घूंसे

सार

पटना के सरकारी स्कूल से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां महिला प्रिंसिपल को तीन शिक्षिकाओं ने कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं एक ने गला दबाया तो दूसरे ने लात-घूंसे मारे।

पटना. बिहार के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है। स्कूल के बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल की पिटाई की गई। महिला प्रिंसिपल ने स्कूल की ही तीन शिक्षिकाओं पर उनकी पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। स्कूल पहुंच पुलिस ने बच्चों से पूछताछ भी की। मामला पटना जिले के निरसपुरा गांव में स्थित बुनियादी विद्यालय का है। यहां कि प्रिंसिपल शारदा कुमारी के साथ मारपीट की गई। उन्होंने विद्यालय की ही शिक्षिका रानी कुमारी, रितु कुमारी और रुप कुमारी पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि तीनों ने कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की। इधर, घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी भी स्कूल पहुंचे। 

स्कूल देरी से आने का कारण पूछने पर पीटा
प्रिंसिपल ने बताया कि तीनों हमेशा विद्यालय देरी से आती है। शनिवार को भी तीनों देरी से विद्यालय आई। इसको लेकर उन्होंने तीनों शिक्षिकाओं को हिदायत देते हुए इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से करने की बात कही। इसी बात पर तीनों ने उन्हें कमरे में बंद किया और मारपीट की। झाड़ू से भी उन्हें पीटा गया। विद्यालय के एक कमरे में रखे गए सारा सामान भी फेंक दिया। जिसके कारण विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा। उन्हें बच्चों के सामने भी पीटा गया। 

स्कूल के बच्चों ने भी मामले को सही कहा
पूछताछ में स्कूल के बच्चों ने भी कहा कि तीनों शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल की कमरे में बंद कर पिटाई की है। पूछताछ के क्रम में बच्चों ने पुलिस को बताया है कि तीनों शिक्षिकाएं रोज स्कूल लेट आती है। हेड मैडम ने स्कूल लेट से आने के लिए टोका तो तीनों शिक्षिकाओं ने हेड मैडम की पिटाई की। थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें-बिहार के सीवान में फिल्मी स्टाइल में कारोबारी का अपहरण, चलती इनोवा कार से खींच ले गए...पत्नी-बच्चे रोते रहे
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी