
मुजफ्फरपुर. एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसने ब्लेड से पत्नी की जीभ काटकर फेंक दी। जब पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी, तो पति घर से निकलकर भागने लगा। लेकिन इस बीच लोग वहां पहुंच गए और फिर उसे पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। शफीक की पहली पत्नी का नाम अंगूरी है। जब अंगूरी से उसे कोई बच्चा नहीं हुआ, तो उसने तीन साल पहले सरैया गांव की रहने वाली मीना खातून(22) से दूसरा निकाह कर लिया। हालांकि मीना को नहीं मालूम था कि शफीक पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाद अंगूरी और मीना में आए-दिन झगड़ा होने लगा। शफीक अकसर अंगूरी का समर्थन करता था। दो महीने पहले ही मीना ने एक बेटे को जन्म दिया है।
लोगों ने शफीक की कर दी पिटाई
मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव का है।घायल मीना को रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीना का मायका सकरा फरीदपुर गांव में है। जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने शफीक को पकड़कर एक पोल से बांधकर खूब पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि उसका मामला कई बार पंचायत में भी उठा, लेकिन बाद में समझौता करा दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शफीक जोधपुर में एक कारखाने में पालिश का काम करता है। गुरुवार को वो छुट्टी पर गांव आया था। इसी दौरान अंगूरी और मीना आपस में झगड़ पड़े। मीना को शफीक के झूठ पर गुस्सा आता था। वहीं अंगूरी को अपनी सौतन पसंद नहीं थी। अंगूरी ने 10 दिन पहले भी मीना का बच्चा छीनकर उसे घर से निकाल दिया था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।