लॉकडाउन में भी नहीं रुक रहे अपराध, बिहार में मुखिया पति को दिनदहाड़े गोलियों से भूना; मौत

बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। मुखिया पति को नजदीक से चार गोलियां मारी गईं। गोली लगते ही मुखिया पति सड़क पर गिर पड़े।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 10:24 AM IST

वैशाली। जिले के बिदुपुर प्रखंड के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत की मुखिया के पति की आज दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने मुखिया के पति पर उस समय हमला किया जब वो बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक पर सड़क किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे। बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। मुखिया पति को नजदीक से चार गोलियां मारी गईं। गोली लगते ही मुखिया पति सड़क पर गिर पड़े। 

हत्या के पीछे क्या है वजह?
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। लोग जख्मी मुखिया पति को लेकर पटना पहुंचते इससे पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति लव कुमार सिंह थे। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में खौफ व तनाव है। बताया जाता है कि मुखिया चुनाव की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस से साथ-साथ वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटे हैं। 

Latest Videos

चुनाव को लेकर रंजिश की आशंका 
बताया जाता है कि लव कुमार सिंह को चार गोलियां मारी गईं। जिसमें तीन सीने में जबकि एक सिर में लगी। घटना के बाद मुखिया के परिवार में कोहराम मचा है। मामले में मृतक के पुत्र मनोरंजन कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले समय में मुखिया का चुनाव होना है। ऐसे में एक साजिश के तहत मेरे पिता की गोली मारकर हत्या की गई। 

मामले की जांच में जुटे एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी है। अभी तक किसी अपराधी की पहचान अथवा गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन हम जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री