
पटना(BIHAR). बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष ने पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुधाकर सिंह से 15 दिनों के भीतर जवाब देने को भी कहा गया है। आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि विधायक सुधाकर सिंह ने गठबंधन धर्म का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक बयान देकर पार्टी के एक बड़े वर्ग को आहत किया है।
गौरतलब है कि सूबे के पूर्व कृषि मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक विवादित बयान दिया था। राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि राजनीति में नीतीश कुमार को कैसे याद किया जाएगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद और श्री कृष्ण बाबू जैसे तो कतई नहीं याद किए जाएंगे। वे ज्यादा से ज्यादा ‘शिखंडी’ के रूप में याद किए जाएंगे।
लगातार सीएम नीतीश और सरकार पर बोल रहे हमला
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के इस बयान के बाद से ही जेडीयू की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं। ऐसी सरकार को सबक सिखाने की जरुरत है। इस बयान के बाद आरजेडी ने नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।