
सीतामढ़ी : बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में उस वक्त सबसे बुरी खबर आई जब एक लड़की का शव देख नवविवाहिता की सदमे से मौत हो गई। दुखभरी यह खबर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव की है। यहां के वार्ड आठ में रविवार दोपहल एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान लड़की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए। वहीं, एक नवविवाहिता भी वहां पहुंची हुई थी, जैसे ही उसने लड़की की लाश देखी, वहीं गिर गई और उसकी भी मौत हो गई। नव विवाहिता की उम्र 25 साल है और उसकी पहचान जयंती देवी के रूप में की गई है।
फंदे पर लटकी मिली लड़की
गांव की सपना कुमारी अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका छोटा भाई साजन कुमार जब खाना लाने कमरे में गया तो बहन को दुपट्टे से लटकता देख चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुन मां रुणा देवी और बाकी के परिजन भी वहां पहुंच गए। इसके बाद बेटी को फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई थी। लड़की के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं।
शव देख सदमें में नवविवाहिता की मौत
लड़की की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी जुट गए। इस दौरान बसहा के वार्ड 10 के रहने वाले रत्नेश्वर शर्मा की बेटी जयंती देवी भी वहां शव देखने पहुंच गई। जैसे उसने शव को देखा वह गिर गई और बेहोश हो गई। इसके बाद गांव वाले उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। ऐसे में दो परिवारों में एक साथ मातम फैल गया।
गांव में मातम
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। एक साथ हुई दो मौत के बाद गांव में मातम फैल गया है। दोनों परिवारों में दुख गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हर तरफ इसकी बात हो रही है। शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतका के घर लोग पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-दो बच्चों की मां को दे बैठा दिल, शादी के एक दिन पहले आखिरी बार मिलने गया,लेकिन घर लौटी लाश,बिहार की शॉकिंग खबर
इसे भी पढ़ें-बिहार में पत्नी ने पति को दी ऐसी मौत कि कलेजा कांप गया, झपट्टा मार गर्दन पर दांत से काटा,उजाड़ लिया अपना सुहाग
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।