बिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी से पहले स्कूल में बार-बालाओं का अश्लील डांस

Published : Aug 17, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 01:25 PM IST
बिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी से पहले स्कूल में बार-बालाओं का अश्लील डांस

सार

बिहार के सीतामढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के पहले सरकारी स्कूल के शिक्षकों का बार बालाओं के साथ डांस वीडियो हुआ वायरल।

सीतामढ़ी (बिहार): बिहार के एक सरकारी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के दौरान बार बालाओं के साथ डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद बिहार के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। इसके लिए जिले के शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के हेड मास्टर से 24 घंटे की भतर जवाब मांगा है। वायरल वीडियो सीतामढ़ी जिले के बेलसंड प्रखंड स्थित उत्कमित उच्च विद्यालय मधकौल का है। यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान देर रात तक स्कूल परिसर में ही गांव के कुछ लोग बार बालाओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो स्कूल परिसर का ही है। एक ओर स्वतंत्रता दिवस को लेकर मिठाईयां बनाई जा रही थी तो दूसरी ओर एक कमरे में कुछ लोग बार बालाओं के साथ अश्लील गानों पर डांस कर रहे थे। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 घंटे में मांगा जवाब
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। जिला शिक्षा अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने स्कूल के हेड मास्टर शशि रंजन को मामले को लेकर तलब किया है। हेड मास्टर से  24 घंटे की भीतर जवाब मांगा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में यह घटना हुई इसका जवाब हेड मास्टर से मांगा गया है। साथ ही स्कूल परिसर में अश्लील डांस करने वालों पर केस दर्ज कराने को भी हेड मास्टर को कहा गया है। 

स्कूल में नहीं थे मौजूद- हेड मास्टर 
इस मसले पर स्कूल के हेड मास्टर शशि रंजन ने कहा कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी चल रही थी। वे किसी काम से बाहर गए हुए थे। वे स्कूल में नहीं थे। गांव के कुछ लोगों ने स्कूल को बदनाम करने की नीयत से नाईट ड्यूटी गार्ड के साथ मिल यह काम किया है।

यह भी पढ़े-  चैन स्नैचर पर लगाम कसने की पटना पुलिस ने की तैयारी, हर थाने के एक अफसर को दी जिम्मेदारी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी