लॉकडाउन में सब्जी वाले पर फूटा अफसर का गुस्सा, लात मारकर गिराई टोकरियां, वीडियो वायरल

कोरोना से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में कहीं भी भीड़ जुटाने पर पाबंदी है। बिहार में पुलिस और प्रशासन सख्ती से इसे पालन करवाने में जुटी है। इस बीच पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के जवान और अधिकारी सब्जी मंडी में सब्जी की टोकरियों को लात मारते दिख रहे हैं। 
 

सीवान। लॉकडाउन के पालन में पुलिस की सख्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस के जवान और अधिकारी सब्जी की टोकरियों को लात मारते दिख रहे हैं। मामला बिहार के सीवान जिले का है। बताया जाता है कि जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा बाजार की सब्जी मंडी में पुलिस के जवान लॉकडाउन का पालन करवाने के उद्देश्य से आए, सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ मारपीट की। इसके बाद सब्जी की टोकरियों को पैरों से किक मारकर उछाल रहे हैं। पुलिस की इस सख्ती से सब्जी मंडी में त्राहिमाम मच गया। मंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। 

महाराजगंज बीडीओ के रूप में हुई पहचान
बताया जाता है कि सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदार सब्जी नहीं फेंकने का गुहार लगा रहे थे, लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसी दौरान किसी ने पुलिस की सख्ती का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी की भी पहचान हुई। वीडियो में शामिल अधिकारी की पहचान महाराजगंज के बीडीओ नंदकिशोर साह के रूप में हुई। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद जब बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने सब्जी की टोकरियों को लात मारने की बात से इंकार किया। 

वीडियो की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जाएगी। दोषी अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार में सीवान कोरोना के मामले में सबसे संवेदनशील जिला है। यहां अबतक कोरोना के 10 मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ चिकित्साकर्मियों पर भी दोहरी ज़िम्मेदारी  है।

लॉकडाउन के पालन के साथ-साथ आवश्यक सामग्रियों की लोगों तक पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिए सरकार लगातार निर्देश दे रही है। सब्जी, फल की दुकानें आवश्यक सेवाओं के तहत आता है। लेकिन सब्जी मंडी में जुट रही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस सब्जी दुकानदारों पर कहर बरपा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब