पलक झपकते ही 6 बच्चियों की दर्दनाक मौत, जब एक साथ निकली मासूमों की अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव

Published : Nov 18, 2019, 06:28 PM ISTUpdated : Nov 18, 2019, 06:30 PM IST
पलक झपकते ही 6 बच्चियों की दर्दनाक मौत, जब एक साथ निकली मासूमों की अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव

सार

बिहार के गोपालगंज में सोमवार के दिन मार्बल और टाइल्स लोडेट एक ट्रक छह बच्चियों के ऊपर जा गिरा। जहां मौके पर सभी की मौत हो गई। इन मृतक बच्चियों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी।

गोपालगंज, दिल दहला देने वाली घटना की वजह से बिहार के एक गांव में सन्नटा पसरा हुआ है। हर तरफ सिर्फ लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वजह है एक दर्दनाक हादसा। जहां एक ट्रक के पलटने से एक ही परिवार की 6 बच्चियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 

बच्चियों के ऊपर जा गिरा 22 चक्का वाला ट्रक 
दरअसल, ये भीषण हादसा सोमवार दोपहर में गोपालगंज जिले के एक गांव में हुआ है। जब बच्चियां सड़क किनारे अपने मवेशियों को चरा रहीं थी। उसी दौरान मार्बल और टाइल्स लोडेट 22 चक्का वाला ट्रक गांव में जा रहा था। अचानक ट्रक गीली मिट्टी में धस गया। जिससे उसका पिछला हिस्सा पलट गया और वह बच्चियों के ऊपर जा गिरा। मृतक बच्चियों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

बहुत ही बुरी हालत में थे शव
स्थानीय लोगों ने बताया अचानक पलक झपकते ही ट्रक बच्चियों पर जा गिरा। जब तक मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा तब तक बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं। फिर किसी तरह उनके जब शव निकाले गए तो वह बहुत ही बुरी हालत में थे। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अरशद अजीज ने मामले की जांच के बाद सभी मृतक बच्चियों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी