पलक झपकते ही 6 बच्चियों की दर्दनाक मौत, जब एक साथ निकली मासूमों की अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव


बिहार के गोपालगंज में सोमवार के दिन मार्बल और टाइल्स लोडेट एक ट्रक छह बच्चियों के ऊपर जा गिरा। जहां मौके पर सभी की मौत हो गई। इन मृतक बच्चियों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी।

गोपालगंज, दिल दहला देने वाली घटना की वजह से बिहार के एक गांव में सन्नटा पसरा हुआ है। हर तरफ सिर्फ लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वजह है एक दर्दनाक हादसा। जहां एक ट्रक के पलटने से एक ही परिवार की 6 बच्चियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 

बच्चियों के ऊपर जा गिरा 22 चक्का वाला ट्रक 
दरअसल, ये भीषण हादसा सोमवार दोपहर में गोपालगंज जिले के एक गांव में हुआ है। जब बच्चियां सड़क किनारे अपने मवेशियों को चरा रहीं थी। उसी दौरान मार्बल और टाइल्स लोडेट 22 चक्का वाला ट्रक गांव में जा रहा था। अचानक ट्रक गीली मिट्टी में धस गया। जिससे उसका पिछला हिस्सा पलट गया और वह बच्चियों के ऊपर जा गिरा। मृतक बच्चियों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

Latest Videos

बहुत ही बुरी हालत में थे शव
स्थानीय लोगों ने बताया अचानक पलक झपकते ही ट्रक बच्चियों पर जा गिरा। जब तक मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा तब तक बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं। फिर किसी तरह उनके जब शव निकाले गए तो वह बहुत ही बुरी हालत में थे। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अरशद अजीज ने मामले की जांच के बाद सभी मृतक बच्चियों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
New Year 2025: बड़ी राहत लेकर आया नए साल, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर । LPG Gas Cylinder Price Drop
New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025