बिहार में शराबबंदी का बावजूद जहरीली शराब से हुई तकरीबन 50 मौतों के बाद पुलिस सख्त हो गई है। हर संदिग्ध स्थान पर आबकारी और पुलिस विभाग छापेमारी कर अवैध शराब और उसके सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है।
मुजफ्फरपुर(Bihar). बिहार में शराबबंदी का बावजूद जहरीली शराब से हुई तकरीबन 50 मौतों के बाद पुलिस सख्त हो गई है। हर संदिग्ध स्थान पर आबकारी और पुलिस विभाग छापेमारी कर अवैध शराब और उसके सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी हुई है। पुलिस ने शराब तस्करों के एक ऐसे तरीके का पर्दाफाश किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया । शराब माफियाओं ने एक ट्रक में तहखाना बनवा रखा था और इसमें छिपा कर तकरीबन 1 करोड़ की अवैध शराब ले जाई जा रही थी।
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजुंगी चौक के समीप पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उधर से गुजर रहे एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक पंजाब निवासी डोलाराम से पुलिस ने ट्रक के बारे में पूछताछ की तो उसने ट्रक को खाली बताया। पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो ट्रक खाली था। लेकिन ड्राइवर की संदिग्ध गतिविधियों से पुलिस को शक हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोबारा ट्रक को गहनता से चेक करना शुरू किया। इस बार पुलिस के हाथ सफलता लगी और तस्करी के इस बेहद शातिर तरीके का खुलासा हो गया।
ट्रक में बना रखा था तहखाना
मनियारी थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि ट्रक की जब पूरी गंभीरता से तलाशी ली गई तो उसमें तहखाना बनाकर छिपाए गए शराब के कार्टन बरामद हुए। पुलिस ट्रक को लेकर थाने आई और शराब के कार्टन ट्रक से नीचे उतारे गए। गिनती करने पर शराब के कुल 525 कार्टन बरामद किए गए। इस मामले में मनियारी थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस शराब की कीमत करीब एक करोड़ रूपये है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध पटना द्वारा सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की खेप मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली है। ऐसे में वहां से टीम पहुंच गई और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इस ट्रक को पकड़ा। इसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक के ड्राइवर डोला राम को भी गिरफ्तार किया गया। ट्रक उत्तराखंड नंबर का है। हालांकि, इसका सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें...
पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए खोदी जमीन, निकली ऐसी चीज देखकर हैरान हो गई पुलिस, जानें मामला