सुनील की पत्नी मेनका कहती हैं कि मेरा सुहाग सुरक्षित है। गलत खबर आई थी। सुनील कुमार नाम के दूसरे जवान की शहादत हुई थी। एक जैसा नाम होने के चलते गलतफहमी हुई। मेनका ने कहा कि मेरे पति ने मुझसे बात की है। उन्हें कुछ नहीं हुआ। मेरी जिंदगी लौटकर आ गई। सुनील के सही सलामत होने की खबर मिलने के बाद गांव में छाया मातम खुशी में बदल गया है।
(नोट- ये फोटो शहीद होन की खबर मिलने के बाद का है))