छपरा (Bihar) । भारत-चीन सीमा में गालवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में मंगलवार शाम को सारण जिले के जवान सुनील कुमार (38) के शहीद होने की खबर आई थी। परिवार के मुताबिक आर्मी की तरफ से ही परिवार और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। खबर मिलते ही दीघरा परसा गांव में उनके परिवार के लोग मातम में डूब गए। पत्नी मेनका बेसुध हो गई थई। खुद सीएम नीतिश कुमार ने भी शोक जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया, जिसके चलते आज शहीद का शव आना था, लेकिन सुबह सुनील कुमार ने ही खुद फोन करके पत्नी मेनका से बात की और कहा- मैं ठीक हूं, चिंता मत करो। जिसके बाद बेसुध पत्नी के चेहरे पर खुशी छा गई और हंसती हुई बोली मेरी जिंदगी लौटकर आ गई। वहीं, सुनील के सही सलामत होने की खबर मिलने के बाद गांव में छाया मातम खुशी में बदल गया है।