बिहार में पूर्णिया एसपी के घर पर छापेमारी: इतना पैसा मिला की बुलानी पड़ी पैसा गिनने वाली मशीन

बिहार के पूर्णिया जिले में तैनात एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास समेत जिले कि पुलिस लाइन में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी कर रही है। कोर्ट के वारंट के बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में ये कार्रवाई हो रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 11, 2022 11:42 AM IST / Updated: Oct 11 2022, 05:17 PM IST

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, यहां के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सरकारी आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई एसपी खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है। इस दौरान 77 लाख रुपए से अधिक का मामला सामने आया है। फिलहाल आईपीएस अधिकारी के पटना और पूर्णिया में कुल 8 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है। बता दें कि इस रेड के दौरान पुलिस अफसर के घर से इतना पैसा निकला की नोट गिनने वाली मशीन बुलानी पड़ी।

छापेमारी में 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं...
दरअसल, यह छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार सुबह 7 बजे दफ्तर के अलावा कई ठिकानों पर एक साथ की गई। इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है। छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। जिसे पटना एसपी सुशील कुमार लीड कर रहे हैं। वहीं इस मामले में एसभीयू के डीएसपी लव कुमार ने बताया कि अभी जांच जारी है, पूरी जांच हो जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Latest Videos

एसपी के साथ थाने के कई पुलिसवलों के घर पर हो रही छापेमारी
छापेमारी की यह कार्रवाई सिर्फ पूर्णिया जिले के एसपी दयाशंकर के साथ यहां के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार आवास, सदर थाना प्रभारी संजय कुमार और पुलिस लाइन के कुछ पुलिसवालों के ठिकानों पर चल रही है। शुरूआती जांच में अब तक काफी बेनामी संपत्ति भी उजागर हुई है। विजिलेंस के कुछ अफसरों के मुताबिक, दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है। जिसके चलते पटना में कई बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।

कौन है काली कमाई करने वाला एसपी दयाशंकर
बता दें कि काली कमाई से  धनकुबेर बनने वाले दयाशंकर 2016 बैच के आईपीएस अफसर है। बिहार के कई जिलों में उनकी पदस्थापना हो चुकी है। जिस भी जिले में उनका कार्यकाल रहा वह विवादों भरा रहा है। आए दिन उनके खिलाफ रिश्वत और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं। फिलहाल उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर न्यायालय से सर्च वारंट मिला और कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें-पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 दिन में पकड़े 5 टेरेरिस्ट माड्यूल, हथियार व गोला-बारूद बरामद
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया