एसटीएफ ने लिया थानेदार के हत्या का बदला, उसी स्थान पर किया हत्यारे का एनकाउंटर

Published : Jun 04, 2020, 10:03 AM ISTUpdated : Jun 04, 2020, 10:16 AM IST
एसटीएफ ने लिया थानेदार के हत्या का बदला, उसी स्थान पर किया  हत्यारे का  एनकाउंटर

सार

दिनेश मुनि के बारे में कहा जाता है कि खगड़िया जिले के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष सिंह के शहीद होने बाद दियारा के इलाके में उसकी तूती बोलती थी। अपने जांबाज थानेदार को खोने के बाद बिहार पुलिस की टीम भी काफी दिन से दिनेश मुनि की टोह में लगी थी और अंतत: उसे उसी के इलाके में ढेर कर दिया गया।

भागलपुर (Bihar) । बिहार एसटीएफ ने दिनेश मुनि का एनकाउंटर कर दिया। यह मुठभेड़ नवगछिया के भवानीपुर के नारायणपुर दियारा इलाके में हुई। बता दें कि दिनेश मुनि पसराहा के थानेदार आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। उसने इसी इलाके एनकाउंटर के दौरान थानेदार की हत्या की थी, जिसके बाद से एसटीएफ उसे खोज रही थी।

मौके से हथियार बरामद
दिनेश मुनि के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने भी की है। पुलिस की टीम ने मौके से दो कार्रबाइन और एक बंदूक भी बरामद किया है। दिनेश मुनि इलाके का कुख्यात था साथ ही खगड़िया जिले के पसराहा के थानेदार आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। 

दो साल पहले हुई थी थानेदार की हत्या
पसराहा के थानेदार आशीष सिंह की हत्या 12 अक्टूबर 2018 को नारायणपुर इलाके में एनकाउंटर के दौरान कर दी गई थी। वहीं, एनकाउंटर में कुख्यात श्रवण यादव भी ढेर किया गया था। 

एसटीएफ को थी तलाश
दिनेश मुनि के बारे में कहा जाता है कि खगड़िया जिले के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष सिंह के शहीद होने बाद दियारा के इलाके में उसकी तूती बोलती थी। अपने जांबाज थानेदार को खोने के बाद बिहार पुलिस की टीम भी काफी दिन से दिनेश मुनि की टोह में लगी थी और अंतत: उसे उसी के इलाके में ढेर कर दिया गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA