बिहार की दबंग बहू: सास-ससुर और पति को घर से निकाला, पूरा परिवार धरने पर बैठा, पुलिस को बुलाना पड़ा

बिहार के भागलपुर में एक अजब-गजब मामले देखने को मिला। जहां एक पूरा परिवार अपने ही घर में जाने के लिए चौखट पर धरने पर बैठ गया। क्योंकि उनकी दबंग बहू ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है और उनको एंट्री नहीं दे रही है। कहती-घर में रहना है तो 25 लाख रुपए देने होंगे।
 

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले से एक बहू की ऐसी दबंगाई सामने आई है। जिसकी चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। महिला ने अपने सास-ससुर और पति को घर में एंट्री नहीं दी। सभी लोग काफी देर तक दरवाजा खट खटात रहे, लेकिन उसने गेट नहीं खोला। अंत में मजबूर होकर पूरा परिवार सामन सहित अपनी ही चौखट पर घर में जाने के लिए धरने पर बैठ गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इतना ही नहीं पुलिस को भी बुलाना पड़ गया।

अपने ही घर में जाने के लिए धरने पर बैठा परिवार
दरअसल, यह अजब-गजब मामला भागलपुर शहर के खंजरपुर इलाके का है। यहां रहने वाले गोपीनाथ अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ दिल्ली से लौटे थे। उन्होंने अपना दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी समय तक किसी ने अंदर से कोई जबाव नहीं दिया। फिर उनकी बहू सोनी कुमारी ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। पति ने भी दरवाजे खोलने के लिए कहा, पर उसको भी घर में एंट्री नहीं दी। घंटों यह फैमिली ड्रामा चलता रहा। बाद में आसपास के लोगों ने मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया।

Latest Videos

बहू की धमकी-घर में रहना है तो 25 लाख रुपए देने होंगे...
वहीं इस पूरे मामले पर सास मंजू कुमारी ने बहू पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा-बहु आए दिन हमें दबंगाई दिखाती है। झूठे मामलों में जेल भेजने की धमकी देती है। सास ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन पहले अपने पति का इलाज कराने के लिए दिल्ली गई थी। जब हम लौटकर आए तो बहू ने दरबाजा बंद कर दिया। साथ ही कहने लगी ये घर अब मेरे पिता जी ने खरीद लिया है, इसलिए अब तुम लोगो को यहां घसुने नहीं दिया जाएगा। अगर तुमको यहां रहना है तो 25 लाख रुपए देने होंगे। साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि बहू ने मेरे सारे गहने चुराकर अपने पास रख लिए हैं। सबूत के तौर पर घर में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए हैं।

पति बोला-उसने मुझे रात के दो बजे कमरे से बाहर निकाला
सोनी कुमारी के पति सागर भारती ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके माता-पिता और मुझे धमकी देती है। कई तरह के झूठे केस में फंसाने का कहती है। उसने एक बार तो मुझे ही मुझे लाठी-डंडे के दम पर रात के दो बजे घर से निकाल दिया था। वह अपने साथ-साथ अपने दबंग दोस्तों से भी परिवार को पीटने की धमकी दिलवाती है।

पुलिस ने बताया आखिर क्या है पूरा मामला
इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे  थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि बहू और उससे ससुरालवालों का काफी लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले बहू परिवार से लड़ने के बाद अपने मयाके चली गई थी। दोनों परिवार के बीच समझौता हो गया था। वहीं अब जब महिला से पूछताछ की तो उसने कहा कि यह सब लोग मुझे घर में अकेला छोड़कर कहीं चले गए थे। लेकिन  जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts