महिला मेयर प्रत्याशी के घर आधी रात पहुंचा पार्सल, खोला तो निकल गई चीख, जानें पूरा मामला

मेयर प्रत्याशी के घर आधी रात एक पार्सल पहुंचा और जब उन्होंने डिब्बा खोला तो उसके अंदर देखते ही उनकी चीख निकल गई। डिब्बे में रखी चीज देखते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया, इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पटना(Bihar). पटना नगर निगम चुनाव की एक प्रत्याशी के साथ ऐसी घटना घटी जिससको सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए। मेयर प्रत्याशी के घर आधी रात एक पार्सल पहुंचा और जब उन्होंने डिब्बा खोला तो उसके अंदर देखते ही उनकी चीख निकल गई। डिब्बे में रखी चीज देखते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी इस अनोखे मामले से आवाक है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये घटना पटना नगर निगम की मेयर पद की प्रत्‍याशी और दूरदर्शन की पूर्व कार्यकारी निदेशक रत्ना पुरकायस्था के साथ घटी है। रत्ना पुरकायस्था शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पुनाईचक वीणाश्री अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 105 में रहेती हैं। रविवार की रात करीब 12.30 बजे जब वह घर आयीं तो उनके सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कूरियर वाला उनके नाम से पार्सल दे गया है। प्रत्याशी ने जब पार्सल को खोला तो पूरा परिवार सन्न रह गया। घर में डर के मारे लोगों की चीख पुकार मच गयी। पार्सल में सिंदूर लगा पदार्थ और राख जैसी चीजें भेजी गई थी। इसके बाद घर के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है।

Latest Videos

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
मेयर पद की प्रत्‍याशी रत्ना पुरकायस्था ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कूरियर कंपनी के जरिए पार्सल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। रत्ना पुरकायस्था ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है जिसके आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि किसी ने मेयर प्रत्याशी को तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश की है। पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कूरियर लेकर आने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara