साल के पहले ही दिन अपराधियों ने दी कानून को चुनौती, वारंटी को पकड़ने गए दारोगा की लात-घूंसों से जमकर पिटाई

Published : Jan 01, 2023, 06:25 PM IST
साल के पहले ही दिन अपराधियों ने दी कानून को चुनौती, वारंटी को पकड़ने गए दारोगा की लात-घूंसों से जमकर पिटाई

सार

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों को पकड़ने गए एक दारोगा की जमकर पिटाई कर दी गयी। इस घटना के बाद से बिहार में एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे है।

पटना(Bihar). बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों को पकड़ने गए एक दारोगा की जमकर पिटाई कर दी गयी। इस घटना के बाद से बिहार में एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे है। नए डीजीपी द्वारा सख्त निर्देशों के बाद भी अपराधियों के ये बुलंद हौसले निश्चित ही सूबे की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। हांलाकि दारोगा की पिटाई करने वाले लोगों को पुलिस पूरी शिद्दत से ढूंढने में लगी हुई है। 

गौरतलब है कि बिहार के नए डीजीपी आएस भट्टी ने बीते दिनों अपने पुलिसकर्मियों को कहा था कि वे अपराधियों को दौड़ाएं, नहीं तो वे उन्हें दौड़ाएंगे। बिहार पुलिस के मुखिया के इस निर्देश के बाद उनके मातहत काफी सक्रिय हुए और कई बड़े अपराधियों को सड़क पर दौड़ा कर पकड़ा भी गया। लेकिन, इसी बीच राजधानी पटना की इस घटना ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे दारोगा 
जानकारी के मुताबिक दीघा थाने में दरोगा राघवेंद्र नारायण सिंह एक वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे। इसी दौरान दारोगा वारंटी को खोजते-खोजते उसके मोहल्ले में पहुंच गए। लेकिन, इसी बीच अपराधी दारोगा से टकरा गए और इसके बाद अपराधियों ने दारोगा राघवेंद्र नारायण सिंह की लात घूसों से पिटाई कर दी। यही नहीं अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान दारोगा का चश्मा भी टूट गया।

अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित हुई टीम 
किसी तरह से दारोगा अपराधियों के चंगुल से छूटने में कामयाब रहे और वहां से जान बचाकर भाग लिए। इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने पटना पुलिस के अधिकारियों को दी। इस मामले को लेकर तत्काल एक टीम गठित की गई और उस इलाके में पहुंच गई। वारंटी के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके आलावा भी कई लोग गिरफ्तार किये गए हैं। गिरफ्तार लोगों में पीटने वालों में कुख्यात अपराधी भी शामिल रहा है। अन्य सभी अपराधियों की खोजबीन चल रही है। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी