सुशांत केस: बिहार विधानसभा में हंगामा, CBI जांच की मांग, बीजेपी का विपक्ष ने भी किया समर्थन

Published : Aug 03, 2020, 02:55 PM IST
सुशांत केस: बिहार विधानसभा में हंगामा, CBI जांच की मांग, बीजेपी का विपक्ष ने भी किया समर्थन

सार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में 15 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है। यह कदम सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उठाया गया है।

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग जोर पकड़ ली है। इसी मांग को लेकर सोमवार को बिहार विधानसभा में हंगामा हुआ। सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने सुशांत की मौत का मसला उठाया। साथ ही सीबीआई जांच कराने की मांग की। बीजेपी विधायक का समर्थन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी किया। 

बिहार विधानसभा में गूंजा सुशांत मामला
बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारंटीन किए जाने को लेकर बयानबाजी देखने को मिली। इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उसके साथ जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं है। बिहार पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है। उन्होंने कहा कि पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी के साथ मुंबई में जो कुछ हुआ, यह गलत बात है। हम इस पर महाराष्ट्र सरकार से बात करेंगे। वहीं विधानसभा में भी सुशांत आत्महत्या मामला उठा। भाजपा विधायक की सीबीआई जांच का तेजस्वी यादव ने समर्थन किया।

ईडी ने दर्ज किया है मनी लॉन्ड्रिंग का केस
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में 15 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है। यह कदम सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उठाया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर