सुशांत सुसाइड केस में बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, पिता की सीएम से हुई थी आज बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक न्यूज चैनल से फोन पर हुई बातचीत में कहा था कि राज्य सरकार सुशांत सिंह राजूपत मामले को गंभीरता से देख रही है। सुशांत के पिता ने पटना के राजीवनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया और हमारी पुलिस जांच के लिए मुबंई  पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा था कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो फिर राज्य सरकार इस पर सुझाव दे सकती है। बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है। 
 

पटना (Bihar) ।  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश कर दी गई है। ये सिफारिश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज सीएम नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो वह इसकी सिफारिश करेंगे। 

सीएम ने कही थी ये बातें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक न्यूज चैनल से फोन पर हुई बातचीत में कहा था कि राज्य सरकार सुशांत सिंह राजूपत मामले को गंभीरता से देख रही है। सुशांत के पिता ने पटना के राजीवनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया और हमारी पुलिस जांच के लिए मुबंई  पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा था कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो फिर राज्य सरकार इस पर सुझाव दे सकती है। बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है।

Latest Videos

IPS को क्वारंटाइन किए जाने के खिलाफ BMC को लिखा पत्र
सुशांत सिंह राजपूत केस की तफ्तीश के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के साथ हुई घटना को लेकर बिहार पुलिस ने आपत्ति जताई है। इस कड़ी में बयानों से आपत्ति जताने के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने मुंबई के बीएमसी को एक लेटर भी जारी किया है। मुंबई बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लिखे एक पत्र में बिहार पुलिस द्वारा आपत्ति जताई गई है। बिहार पुलिस की तरफ से ये पत्र पटना प्रक्षेत्र के आईजी संजय सिंह ने लिखा है, जिसमें केस की तफ्तीश के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वांरटाइन करने पर आपत्ति जताई गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal