
पटना(Bihar). बिहार में दो विधानसभा पर होने वाला उपचुनाव जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज होती जा रही हैं। बिहार की गोपालगंज और मोकामा सीट पर उपचुनाव के पहले राज्यसभा सदस्य व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने CM नीतीश पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने एक बयान में कहा कि शराबबंदी और अपराध पर जीरो टालरेंस का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज में शराब माफिया मोहन गुप्ता और मोकामा में आंचलिक आतंक के पर्याय अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनंत सिंह पर पुटुस यादव की बर्बरपूर्ण तरीके से हत्या करने सहित 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके परिसर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के कारण उन्हें दस साल की सजा हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे आपराधिक व्यक्ति की विधानसभा सदस्यता रद होने पर उसकी पत्नी को राजद का टिकट मिलना और उसके लिए जदयू के नीतीश कुमार का वोट मांगना कहां की नैतिकता होगी। यही नहीं, अनंत सिंह जब तक जदयू में थे, उनके यहां पुलिस का छापा नहीं पड़ा, लेकिन ललन सिंह को चुनौती देते ही उनके यहां छापा पड़ गया। अब नीतीश कुमार उसी अनंत सिंह की पत्नी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
शराब माफिया के लिए वोट मांग रहे सीएम- सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता गोवा की शराब कंपनी सिल्वर हेरिटेज स्पिरिट लिमिटेड के मालिक हैं। पिछले दिनों इसी कंपनी का शराब टैंकर झारखंड में जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि एक तरफ शराब से जुड़े मामलों में बिहार के चार लाख लोग राज्यभर की जेलों में डाले गए, दूसरी तरफ नीतीश कुमार एक शराब माफिया को विधायक बनाने लिए वोट मांगने की तैयारी कर रहे हैं।
मोकामा से नीलम और गोपालगंज से मोहन गुप्ता हैं उम्मीदवार
गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी महागठबंधन की प्रत्याशी हैं। वहीं गोपालगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में मोहन गुप्ता राजद के उम्मीदवार हैं। बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रोड शो कर मोकामा की जनता से नीलम देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।