MLA का बेटा लगातार करता रहा मां को कॉल, लेकिन घर में हो चुकी थी अनहोनी

Published : Jul 14, 2019, 10:25 AM IST
MLA का बेटा लगातार करता रहा मां को कॉल, लेकिन घर में हो चुकी थी अनहोनी

सार

मुंगेर से राजद MLA विजय कुमार विजय की पत्नी आशा देवी की मौत। शास्त्रीनगर स्थित किराये के घर के बेडरूम में पड़ा मिला शव। हार्ट पेशेंट थीं आशादेवी।  

मुंगेर. यहां से राजद MLA विजय कुमार विजय की पत्नी आशा देवी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रोफेशन से टीचर आशादेवी का शव शनिवार को शास्त्रीनगर मुहल्ला स्थित किराये के घर के बेडरूम में मिला। वे हार्ट पेशेंट थीं। माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। घटना के वक्त वे घर पर अकेली थीं। MLA का निजी आवास पूरबसराय हाजीसुजान में है। 
 
बेटा लगाता रहा मां को लगातार फोन
MLA विजय कुमार विधानसभा सत्र में शामिल होने पटना गए थे। उनके बेटे छोटू और विक्की दिल्ली में है। घटनावाले दिन छोटू ने मां को कई फोन किए। जब फोन रिसीव नहीं हुआ, तो उसने अपने एक परिचित राजेश नंद किलियार को कॉल करके कहा-'अंकल मम्मी फोन नहीं उठा रही है, जरा घर जा कर बात कराएं।' 

किलियर जब घर पहुंचे, तो देखा आशादेवी बेड से नीचे फर्श पर पड़ी थीं। राजेश ने तुरंत फोन करके MLA के भाई प्रो. विनय कुमार सुमन, राजद नेता हसीबुर्ररहमान आदि को इसकी जानकारी दी। MLA के भाई सुमन ने बताया कि विजय कुमार अपने पैतृक मकान को तोड़ कर नया मकान बनवा रहे हैं। इसी वजह से वे शास्त्री नगर में किराए पर रह रहे थे। विजय 2014 में मुंगेर से MLA चुने गए। इससे पहले 1998 में मुंगेर से ही सांसद थे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी