चार युवकों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी: परिजन ने कहा- हत्या, पुलिस बता रही हादसा

बिहार के सुपौल जिले में एक साथ चार युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। युवकों की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चारों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जबकि परिवार वाले चारों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Pawan Tiwari | Published : Sep 19, 2022 2:02 AM IST

सुपौल (बिहार). बिहार के सुपौल जिले में एक साथ चार युवकों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। युवकों की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चारों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जबकि परिवार वाले चारों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामला जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र का है। वीरपुर-भीमनगर मार्ग पर चारों की लाशें शनिवार की देर रात मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी रवि किर्की, रोहित थापा, रोहित ठाकुर और रितिक कुमार के रुप में हुई है। पुलिस आशंका जता रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने चारों को रौंद डाला। 

लोगों ने सड़क किया जाम, बाजार भी बंद
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार को बीरपुल गोल चौक के पास सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर टायर चलाकर इसका विरोध किया। इसके साथ ही बाजार भी बंद कराया गया। मृतकों के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को नहीं दी। अस्पताल ना ले जाकर पुलिस ने चारों को सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। अस्पताल ले जाने पर चारों की जान बच सकती थी।

घटना के विरोध में लोगों ने स्थानीय थाना का भी घेराव किया। थाना पर भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों ने आशंका जताई कि चारों की हत्या कर लाश को सड़क पर फेंक दिया गया। लोग अब भी सड़क को जाम किए हुए हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 

लोग बोले सड़क पर घूम रहे थे इसी दौरान हुआ हादसा
वही, घटना के संबंध में कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात चारों युवक सड़क किनारे अपनी बाइक को खड़ी कर घूम रहे थे। इसी क्रम में एक बड़े वाहन ने चारों को रौंद डाला। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिनजों को बीना सूचना दिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवकों को अस्पताल ले जाना भी जरुरी नहीं समझा। वीरपुर थाना की एसआई ज्योति कुमारी का कहना है कि चारों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। चारों को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-  लापरवाह पुलिस: कैदी के साथ बाइक पर घूम रहे थे सिपाही जी, कैदी को ही थमा दी थी हथकड़ी

Share this article
click me!