एक्टर सुशांत की मौत पर तेज प्रताप ने दिया यह बड़ा बयान, मुंबई पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Published : Aug 02, 2020, 07:03 PM ISTUpdated : Aug 02, 2020, 07:14 PM IST
एक्टर सुशांत की मौत पर तेज प्रताप ने दिया यह बड़ा बयान, मुंबई पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

सार

तेज प्रताप ने सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच हो रही खींचतान पर कहा कि यह बहुत निंदनीय है। मुंबई पुलिस जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह पूरी तरह साजिश है, ताकि मामले का पर्दाफाश नहीं हो। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस हमेशा बिहार के लोगों के साथ भेदभाव करती रही है। मुंबई पुलिस का रवैया गलत है।  

पटना (Bihar) । लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है। साथ ही मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनका मर्डर किया गया है। इस केस को दबाने के लिए मुंबई पुलिस ने पैसे लिए हैं। केंद्र सरकार इस मामले में पहल करें और पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 

बिहार के साथ हमेशा भेदभाव करती है मुंबई पुलिस
तेज प्रताप ने सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच हो रही खींचतान पर कहा कि यह बहुत निंदनीय है। मुंबई पुलिस जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह पूरी तरह साजिश है, ताकि मामले का पर्दाफाश नहीं हो। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस हमेशा बिहार के लोगों के साथ भेदभाव करती रही है। मुंबई पुलिस का रवैया गलत है।

केंद्रीय मंत्री ने की ये मांग
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा,' मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई को दे देना चाहिए। इससे दो राज्यों के बीच विवाद से जांच पर जो असर पड़ता है वो नहीं होगा। अब लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का यकीन मुंबई पुलिस से हट गया है। ये स्वाभाविक है 40-45 दिन में उन्होंने कुछ नहीं किया।

क्या है पूरा मामला
14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के परिवार वालों ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी