PM मोदी के बाद CM नीतीश कुमार पर भड़के RJD नेता तेज प्रताप यादव, जो कहा पढ़ लीजिए


लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने विवादित बयान देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना कंस से की है। साथ ही यह भी कहलवाया कि 2020 में कंस का वध होगा। 
 

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बिहार के वैशाली जिले में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना भगवान श्रीकृष्ण के मामा कंस से की। साथ ही उन्होंने लोगों ने यह कहलवाया कि 2020 में इस कंस का वध होगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने तेज प्रताप यादव का विडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें वो सभा में मौजूद लोगों से पूछ रहे है कि 2020 में किसका वध होगा। भीड़ से आवाज आती है नीतीश का। 

पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर भी किया था तंज
उल्लेखनीय हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष अक्टूबर-नंवबर में होना है। चुनाव से पहले पोस्टर वॉर के साथ-साथ बयानबाजी भी तेज हो चली है। दो दिन पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लिट्टी-चोखा खाया था तब भी तेज प्रताप यादव ने चुटीला ट्विट किया था। तेज प्रताप ने लिखा था कि कतने खईब लिट्टी-चोखा, बिहार भूली ना तोहर धोखा। मालूम हो कि तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बयान और लूक को लेकर सुर्खियों में रहते है। 

Latest Videos

 

मंच से बांसुरी बजाते भी दिखे तेज प्रताप
वैशाली में आयोजित जिस सभा में उन्होंने लोगों से नीतीश कुमार को कंस कहलवाया उसमें वो मंच से बांसूरी बजाते भी दिखे। इससे पहले भी वो कई बार कृष्ण रूप में बांसुरी बजाते दिख चुके हैं। साथ ही सावन के महीने में शिव के भक्त के रूप में उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। बीते कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव खुद को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताने की कोशिश में लगे है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News