दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के समर्थन में नारी सशक्तिकरण पर ट्विट कर तेजप्रताप यादव बुरी तरह फंस गए। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर उन्हें उनकी पत्नी ऐश्वर्या की याद दिला रहे हैं।
पटना। एसिड अटैक पर बनी मेघना गुलजार की फिल्म छपाक का विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। फिल्म की लीड रोल में दीपिका पादुकोण हैं। जेएनयू विवाद के बाद हाल ही में दीपिका जेएनयू पहुंची थी। जिसके बाद से एक पक्ष के लोग दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक बता कर फिल्म नहीं देखने की अपील कर रहे हैं। वहीं कई लोग इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। बिहार में भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। छपाक के समर्थन में नारी सशक्तिकरण पर ट्विट कर लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव बुरी तरह से फंस गए हैं। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सत्ता में बैठे लोगों को थपाक से लगा छपाकः तेज प्रताप
तेजप्रताप के ट्विट पर लोग उन्हें उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की याद दिला रहे हैं। उल्लेखनीय हो कि तेजप्रताप यादव ने छपाक के समर्थन में ट्विट करते हुए लिखा कि इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है? ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं। दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो। तेज प्रताप यादव के ट्विट पर लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया। कई यूजरों ने अखबारों की कतरने शेयर कर ऐश्वर्या के आरोपों के बारे में पूछा।
जिनके मुहं कालिख से पुते हो वो फेयर लवली नहीं बांटते
रंजीत नामक एक यूजर ने तेजप्रताप यादव ने पूछा कि अपनी मेहरारू को क्यों पीटते हो। राजीव नामक एक यूजर ने लिखा कि नारी सशक्तिकरण पर तेरे जैसा खानदान जब ज्ञान देने निकलता है, तब पता चलता है ,,लोगों को आपके बारे में जागरूक करने की कितनी जरूरत है। जिनके खुद के मुहँ कालिख से पुते हो वो दूसरों को फेयर & लवली नहीं बाँटा करते ? प्रताप यादव नामक एक यूजर ने लिखा कि अपनी पत्नी के अधिकार और आत्मसम्मान की रक्षा तो कर नहीं सके पर यहां ज्ञान लंबी चौड़ी फेंक रहे हो। लालू जी सामाजिक उत्थान के ढोल पिट के राजनीति करते हैं पर अपने बेटों को सामाजिक संस्कार तक नहीं दिया। रहने दो कोशिश मत करो ज्यादा।
ऐश्वर्या ने पति, सास और ननद पर कराया है मुकदमा
दिनेश चावला नामक एक यूजर ने लिखा कि दीपिका की बड़ी चिंता हो रही है तुझे? अगर इतनी चिंता अपनी बीवी ऐश्वर्या की भी की होती तो उस बेचारी को यूँ घर छोड़कर ना जाना पड़ता। नेता वही बड़ा होता है जो स्वयम् उदाहरण प्रस्तुत करता है वरना बड़ी बड़ी बातें करना कोई बड़ी बात नहीं। ऐसे ही कई सवाल तेज प्रताप यादव से लोग पूछ रहे हैं। बता दें कि तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने पति, सास और ननद पर घरेलू उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कराया है। वो राबड़ी आवास को छोड़ कर अपने पिता के साथ रह रही है।