बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना आ गए हैं। वो सोमवार की रात सड़क मार्ग से पटना पहुंचे। वापस लौटने से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
पटना। कोरोना और लॉकडाउन जैसे विपरित हालात में दिल्ली में फंसे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना पहुंच चुके हैं। वो सोमवार की रात सड़क मार्ग से दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने की जानकारी उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने दी। तेजस्वी लॉकडाउन लगने से पहले दिल्ली गए थे। लॉकडाउन की घोषणा के कारण वो वापस नहीं आ सके थे। इस बीच विपरीत परिस्थिति में उनके बिहार के बाहर रहने पर विपक्षी दल के नेताओं ने कई बार सवाल भी खड़े किए। अब तेजस्वी के वापस आने से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है।
विशेष अनुमित लेकर पटना पहुंचे तेजस्वी
तेजस्वी के पटना आने की जानकारी देते हुए तेज प्रताप यादव ने जोशीले अंदाज में कहा कि मेरा अर्जुन आ गया है। अब हम दोनों मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। मीडिया को तेज प्रताप यादव ने बताया कि तेजस्वी विशेष अनुमति लेकर दिल्ली से पटना लौटे हैं। तेजस्वी की आने की सूचना मिलते ही तेज प्रताप उनसे मिलने 10 सर्कुलर आवास पहुंचे, हालांकि दोनों भाइयों की मुलाकात नहीं हो सकी। बताया जाता है कि दिल्ली से पटना का लंबा सफर तय कर पहुंचे तेजस्वी उस समय आराम कर रहे थे।
जल्द बनाई जाएगी रणनीति
तेज प्रताप यादव ने बताया कि तेजस्वी बिल्कुल स्वस्थ हैं। उनके वापस आने की खुशी पूरे परिवार को है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य नेताओं के साथ बैठकर कोरोना और नीतीश सरकार से लड़ाई की रणनीति बनाई जाएगी। जिसके अनुसार राजद कार्यकर्ता काम करेंगे। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी की वापसी पर जदयू के नेता अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा कि वो बड़े भाई तेज प्रताप की लोकप्रियता से डर गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने कहा था तेजस्वी नहीं हैं तो क्या हुआ, मैं हूं ना।