क्या रात के अंधेरे में दुल्हन को लेकर पटना पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी ने घर में बहू की एंट्री के लिए की खास तैयारी

सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि तेजस्वी यादव अपनी दुल्हनिया के साथ रविवार रात करीब 1 बजे पटना पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से उनका चार्टर प्लेन पटना नहीं आ सका। जिसके चलते वह देर रात कार से ही अपने घर पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 11:49 AM IST / Updated: Dec 13 2021, 05:39 PM IST

पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आने को लेकर लगातार कयास का दौर चल रहा है। चर्चा है कि वह अपनी दुल्हनिया को लेकर पटना पहुंच गए हैं। जिस तरह से तेजस्वी ने राजधानी दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। क्या ठीक उसी तरह वह अपनी पत्‍नी रशेल के साथ रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे तेजस्वी और रेचल के साथ पटना पहुंचे हुए हैं। हालांकि अभी तक लालू परिवार की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

 चार्टर प्लेन छोड़ कार से दुल्हन को ले गए
चर्चा है कि तेजस्वी पहले फ्लाइट से अपनी दुल्हनियां के साथ रविवार की शाम ही पटना आने वाले थे।लेकिन एयरपोर्ट से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से उनका चार्टर प्लेन पटना नहीं आ सका। जिसके चलते वह कार से ही रवाना हुए। हालांकि अभी तक लालू परिवार की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों के मुताबिक वह अपने घर पहुंच चुके हैं।

Latest Videos

राबड़ी देवी कर रखी है बहू के ग्रैंड वेलकम की तैयारी
बताया जा रहा है कि लालू परिवार अपनी दुल्हनिया के स्वागत में जोर-शोर से लगा हुआ है। खासकर सास राबड़ी देवी अपनी बहू की पहली बार घर में एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह इसलिए तो सबसे पहले पटना पहुंची हुई हैं, तभी से लेकर अब तक वो बहू के ग्रैंड वेलकम की तैयारियों में जुटी हुई थीं।  राबड़ी देवी ने पहले ही कहा है कि वो जल्द ही बहू खुशी में पार्टी देंगी।

लालू परिवार देने जा रहा भव्य रिसेप्शन
पटना में तेजस्वी-रशेल के रिसेप्शन की भी तैयारियां चल रही हैं। बताया जा रहा है आज रात यानि 13 दिसंबर को रिसेप्शन हो सकता है। क्योंकि 14 दिसंबर को खरमास शुरू हो रहा है और खरमास में माह में पूरे 30 दिनों तक कोई नया काम या शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ऐसे में आज ही का दिन बचा है जिसमे लालू परिवार रिसेप्शन दे सकता है।

दुल्हनिया के साथ मंदिरों में माथा टेकेंगे तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव पटना पहुंचने के बाद पत्नी के साथ बिहार के प्रसिद्द महावीर मंदिर में पूजा करेंगे। यहां उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वो पटन देवी मंदिर में भी मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे। वह वही मंदिर है जिनके नाम पर राजधानी का नाम पटना पड़ा है।

3 दिसंबर को  पटना से दिल्ली पहुंचे थे तेजस्वी
तेजस्वी ने दिल्ली से ही अपने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेजा है कि वो जल्दी ही पटना आकर उनका आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि तेजस्वी 3 दिसंबर को बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र अटेंड कर दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि वह दो तीन दिन में दिल्ली से आएंगे। लेकिन अब उन्हीं के पार्टी के नेता कह रहे हैं कि ऐसा नहीं पता था कि तेजस्वी अब अकेले नहीं, अपनी दुल्हनियां के साथ लौंटेगे।

गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में हुई शादी...
बता दें कि तेजस्वी और रेचेल की वेडिंग 9 दिसंबर को बहन मीसा भारती के दिल्‍ली के साकेत स्थित के सैनिक फार्म में संपन्न हुई। जिसमें दोनों के परिवारों के सदस्‍य और करीबी रिश्‍तेदार शामिल हैं। हालांकि इसमें ऐसे कई खास लोगों को इस विवाह में नहीं बुलाया गया था। इस लिस्ट में मामा साधु यादव भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें-Tejaswi Yadav Marriage: भाई तेजस्वी की शादी में नहीं पहुंच पाईं बहन रोहिणी, तस्वीर शेयर कर यूं दिया आशीर्वाद

यह भी पढ़ें-Tejashwi Yadav Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन, गोल्डन शेरवानी में तेजस्वी, अखिलेश यादव पत्नी के साथ पहुंचे

यह भी पढ़ें-ट्रैफिक जाम में फंसे तेजप्रताप, उधर Tejashwi Yadav ने पहना दी सगाई वाली अंगूठी, बीच सड़क गुस्सा हो गए बड़े भाई

यह भी पढ़ें-तेज प्रताप से पूछा Tejashwi Yadav की दुल्हन का नाम, तो चिढ़ गए..बोले-जेठ हूं छोटी बहू का नाम नहीं ले सकता हूं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma