Bihar: RJD MLA की चाय में मिले कीड़े तो फूटा गुस्सा, बोले- सरकारी सर्किट हाउस में जान से मारने की साजिश

Published : Dec 13, 2021, 09:18 AM IST
Bihar: RJD MLA की चाय में मिले कीड़े तो फूटा गुस्सा, बोले- सरकारी सर्किट हाउस में जान से मारने की साजिश

सार

दरअसल, पटना से अपने क्षेत्र में जाने के दौरान महुआ विधानसभा से राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन रविवार शाम यहां हाजीपुर पासवान चौक स्थित सर्किट हाउस में रुके थे। कर्मचारियों ने उनका स्वागत चाय से किया। विधायक की नजर टेबल पर रखी चाय पर पड़ी। उस चाय में कई कीड़े दिखे। 

हाजीपुर। बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन (MLA Dr. Mukesh Raushan) की चाय में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद विधायक रौशन भड़क गए। वे यहां सरकारी सर्किट हाउस (Government Circuit House) में ठहरे थे। रविवार शाम यहां उन्हें कर्मचारियों ने चाय पीने के लिए दी। इसी दौरान विधायक की नजर चाय के प्याले में पड़ी तो उसमें कीड़े देखकर वे भड़क गए। विधायक ने सर्किट हाउस में मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने यहां तक आशंका जता दी कि चाय में कीड़ा डालकर जान से मारने की साजिश तो नहीं रचा जा रही थी। नाराज विधायक ने सर्किट हाउस के कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल, पटना से अपने क्षेत्र में जाने के दौरान महुआ विधानसभा से राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन रविवार शाम यहां हाजीपुर पासवान चौक स्थित सर्किट हाउस में रुके थे। कर्मचारियों ने उनका स्वागत चाय से किया। विधायक की नजर टेबल पर रखी चाय पर पड़ी। उस चाय में कई कीड़े दिखे। ये देखकर मुकेश रौशन भड़क गए। उन्होंने कहा कि यहां बड़े-बड़े नेता आते हैं। इनकी चाय में भी कीड़ा परोसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जान से मारने की साजिश हो सकती है। सर्किट हाउस की बदतर व्यवस्था से विधायक नाराज हो गए। 

पुलिस ने दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया
विधायक ने सर्किट हाउस के कर्मचारियों के खिलाफ सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही वैशाली डीएम और एसडीओ से भी शिकायत की गई है। विधायक रौशन ने बताया कि सर्किट हाउस को आउटसोर्सिंग के जरिए चलाया जा रहा है। जब से निजीकरण हुआ है, तब से गंदगी देखी जा रही है। 

बिहार में चुनाव से पहले हत्या: मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई गोलीबारी: दो लोगों की मौत और तीन घायल

बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर: चुनाव हारने पर मुखिया प्रत्याशी ने वोटर को पीटा, उठक-बैठक लगवाई..थूक चटवाया

कभी साधु यादव की बोलती थी तूती, 'गंगाजल' फिल्म बनी, आज सगा भांजा दे रहा गर्दा उड़ाने की धमकी

बिहार में सरकारी अफसर निकला धनकुबेर, मिली करोड़ों की संपत्ति..नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन

 

लालू की बेटी अपने मामा पर भड़कीं, कहा-दुष्ट कंस जैसा..तेजप्रताप बोले-मां का दूध पिया तो दो-दो हाथ कर लो

Tejashwi Yadav पर भड़के मामा साधु यादव, कहा- क्रिश्चियन लड़की से शादी कर लगा दिया कलंक

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी